एक्सप्लोरर
Mouni Roy से Tejasswi Prakash तक, एकता कपूर की इन 9 'नागिनों' में से आपकी फेवरेट नागिन कौन ?

नागिन
1/9

मौनी रॉय (Mouni Roy) सबसे पॉपुलर और सबसे पहली नागिन हैं. इस शो में मौनी सीधी साधी नागिन शिवन्या का रोल निभाया था.
2/9

अब सीधी-साधी नागिन के पीछे विलेन नागिन ना हो तो शो का क्या ही मजा, नागिन के पहले सीजन में अदा खान (Adaa Khan) शेषा के किरदार में नजर आईं थी.
3/9

नागिन के तीसरे सीजन में एकता ने अपनी नागिन का चेहरा बदला और करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)को अपनी नागिन बनाकर दुनिया के सामने पेश किया. करिश्मा ने इस सीजन में रूही का किरदार निभाया था.
4/9

सीजन 3 में ही बेला बनकर आईं सुरभि ज्योति को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पर्ल वी पूरी के साथ सुरभि की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी.
5/9

अनीता हसनंदानी (Anita Hasnandani) भी सीजन 3 की सबसे पॉपुलर नागिन में से एक थीं. अनीता को शगुन से सीधा नागिन बनता देख, फैंस काफी खुश हुए थे.
6/9

निया शर्मा (Nia Sharma) ने नागिन 4 में वृंदा का रोल प्ले किया था. इस नागिन के बोल्ड फोटोशूट अक्सर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाते दिखते हैं.
7/9

सुरभि चंदाना (Surbhi chandna) नागिन 5 का हिस्सा रह चुकी है. सुरभि के नागिन लुक्स को देख दर्शक दीवाने बन बैठे थे.
8/9

हिना खान (Hina Khan) का नाम भी पॉपुलर नागिनाे की लिस्ट में शुमार है.
9/9

अब बात शो की आखिरी और सबसे नई नागिन की जिसने दर्शकों को खूब इंतजार करवाया. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) एकता कपूर की नई नागिन बन चुकी हैं. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में इस नई नागिन को सलमान ने सबसे रूबरू करवाया.
Published at : 31 Jan 2022 07:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion