एली अवराम ने दौड़ते हुुए फ्लॉन्ट किए अपने कर्व्स, कैप्शन में लिखा- पकड़ सकते हो तो पकड़ लो
बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर एली अबराम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्क फ्रंट की बात करें तो एली आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्मकार मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं और खबरों के मुताबिक, आने वाले समय में वह 'रूह अफ्जा' में नजर आएंगी. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
एली ने मलंग का एक साल पूरे होने पर अपने उन दिनों को याद किया है जब वो अपने किरदार के लिए तैयार होती थीं. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
कॉमेडी थ्रिलर फिल्म मिकी वायरस में एली को मुख्य भूमिका के साथ अपनी पहली बड़ी सफलता मिली. बताते चलें कि एली ने 'मिकी वायरस', 'किस-किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में काम किया है. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
एली अपने चाहने वालों के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरों को कभी शेयर करना नहीं भूलतीं. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम अपने हॉट अंदाज को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
एली की हालिया तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
बिग बॉस के घर में रहने के दौरान एली अपनी मासूम अदाओं से सुपरस्टार सलमान खान की फेवरेट हो गई थीं. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
दरअसल, इस तस्वीर में एली अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती हुई समंदर किनारे दौड़ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, पकड़ सकते हो पकड़ लो. फैंस एली के इस दिलकश अंदाज पर दिल हार रहे हैं. (Photo credit: @elliavrram Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -