Web Series: अगर क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के हैं शौकीन, तो एक नजर जरूर डालिए इन वेब सीरीज पर
Web Series List: ओटीटी पर यूं तो कई वेब सीरीज हैं, लेकिन इनमें से समय निकालकर किसे देखना है वह हर इंसान की च्वॉइस पर निर्भर करता है. ऐसे में अगर कोई सस्पेंस थ्रिलर का शौकीन है, तो उनके लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हें देखकर आप भी मान जाएंगे कि ओटीटी पर ऐसी कहानियां बस यूं ही हिट नहीं हो रहीं हैं..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रैकडाउन (Crackdown) सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के आतंकियों के साथ हो रहे मुठभेड़ को दिखाया गया है. इसमें शाकिब सलीम, अंकुर भाटिया, इकबाल खान और वलूचा जैसे कलाकार दिखाई दिए थे.
काठमांडू कनेक्शन- कहानी 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के आफ्टर इफेक्ट्स की है. इसमें एक ऑफिसर का मर्डर, एक होटलियर की किडनैपिंग और एक पत्रकार से जुड़ी गुत्थी दिखाई गई है. सीरीज में अमित शैल, जिन्हें पुलिस अफसर के रोल में गैंग्सटर का पीछा करते दिखाया गया है. वहीं रितेश अग्रवाल ने सीबीआई अफसर की भूमिका निभाई है.
लंदन कॉन्फिडेंशियल: यह भी एक स्पाई थ्रिलर है, जिसे जी 5 पर स्ट्रीम किया गया था. यह सीरीज ट्विस्ट्स से भरपूर है, जो आपको अंत तक बांधे रखती है. इसकी कहानी मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है.
स्पेशल ऑप्स- वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' (Special Ops) एक इंडियन स्पाई थ्रिलर शो है, जिसमें अभिनेता केके मेनन ने देशभक्त जासूस की भूमिका निभाई थी. एक एजेंट बनने का सफर कितना संघर्ष भरा होता है, ये इस सीरीज में दिखाया गया है. कहानी के साथ साथ सीरीज के कलाकारों की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था.
बार्ड ऑफ ब्लड- बलूचिस्तान पर आधारित एक स्पाई ड्रामा है, जो रॉ और ISI के बीच की खींचतान और इसमें फंसे जासूसों की जिंदगी को बयान करता है. शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन के तले बनी इस सीरीज में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने जासूस कबीर सिंह का किरदार निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -