Erica Fernandes से लेकर Hina Khan तक, जानें उन पॉपुलर टीवी स्टार्स के बारे में जिन्होंने मेकर्स से झगड़े के चलते छोड़ा था शो
'कुछ रंग प्यार के भी ऐसे भी' (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi) की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस (Erica Fernandes) ने हाल ही में शो के तीसरे सीजन को अलविदा कह दिया है, जो कि जल्द ही ऑफ एयर भी होने वाला हैं. सीजन 1 की शुरुआत से एक लंबे और सफल जुड़ाव के बाद सीजन 3 तक एरिका को इस शो में डॉक्टर सोनाक्षी के किरदार को बेहद प्यार और सराहना मिली. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके शो के मेकर्स के साथ मनमुटाव था. खैर बता दें कि एरिका पहली एक्टर नहीं है जिन्होंने मेकर्स के साथ अनबन में उलझकर शो छोड़ा हो. इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस रही हैं जिनका शो के मेकर्स के साथ मनमुटाव हुआ. चलिए देखते है ये लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएरिका फर्नांडीस: एरिका और शाहीर शेख स्टारर कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीजन 3 कुछ महीने पहले ही ऑफ एयर हुआ था. एरिका ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी और इशारों-इशारों में मेकर्स के साथ अनबन की भी भनक दे दी थी.
दीपिका सिंह: दीपिका सिंह दिया और बाती हम के जरिए ही फेमस हुई थी. लेकिन शो के प्रोड्यूसर के साथ पेमेंट को लेकर मनमुटाव हो गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो से एक्जिट करना सही समझा.
दिशा वकानी: टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी इसी लिस्ट में शामिल है. वो मैटरनिटी लीव पर थी पर अब सालों हो गए वो शो में वापसी नहीं कर पाई. दिशा को वापस बुलाने के लिए फैंस अक्सर मेकर्स से रिक्वेस्ट करते रहते हैं, लेकिन मेकर्स के पास इसका कोई खास जवाब नहीं है
अनुष्का सेन: अपना टाइम भी आएगा से अनुष्का सेन का बाहर होना भी काफी कांट्रोवर्शियल था. एक्ट्रेस ने शो के 18 एपिसोड के बाद ही शो छोड़ दिया था और इसके पीछे अपनी तबीयत खराब होने का हवाला दिया था. मेकर्स ने उन्हें अनप्रोफेशनल बताकर रिप्लेस करने का दावा किया था.
हिना खान: ये रिश्ता क्या कहलाता है में 8 सालों तक अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान को आज कौन नहीं जानता. लेकिन क्या आप जानते है कि अक्षरा के शो से बाहर जाने के बाद प्रोड्यूसर राजन शाही कुछ ऐसी बाते भी कही थी कि एक्ट्रेस को उसका जवाब देना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -