PHOTOS: कसौटी सीरियल की सीधी-सादी दिखने वाली प्रेरणा ने कराया है Sizzling फोटोशूट, अवतार देख फैंस हुए हैरान
(PHOTOS- Erica Fernandes INSTAGRAM) )
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि एरिको को सीरियल Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi से पॉपुलैरिटी मिली.
अब वो Kasautii Zindagii Kay में Prerna Sharma की भूमिका में नज़र आती हैं.
एरिका फर्नांडिस ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
इन तस्वीरों में एरिका ने अपना Wet Look दिखाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
आपको बता दें कि ये फोटोशूट एरिका ने एक स्वीमसूट के एड के लिए किया.
हाल ही में एरिका ने अपनी स्विमिंग पूल की तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वो पाउट बनाए दिखीं. ये तस्वीरें भी वायरल हो गईं.
वॉटर बेबी बनी एरिका की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
27 साल की ये अभिनेत्री एक्ट्रेस होने के साथ-साथ यू-ट्यूबर भी हैं और सोशल मीडिया पर मेकअप टिप्स देती हैं.
टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'प्रेरणा' का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस इन दिनों अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं. टीवी पर सीधी-सादी लड़की का किरदार निभा रही इस एक्ट्रेस ने इतना ग्लैमरस फोटोशूट कराया है कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -