आज भी इन सितारों को गलत नाम से पुकारा जाता है, जानिए कौन कौन हैं शामिल
कल्कि का सही नाम कल्कि है. अक्सर लोग उनको कल्कि कोचलिन कहकर पुकारते थे. Kalki Koechlin को हिंदी में कल्कि कोचलिन लिखा जाता था, लेकिन एक बार एक इंटरव्यू में कल्कि ने साफ कर दिया था कि उनका सरनेम हिंदी में केकलां लिखा जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिनों पहले आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने फैन्स को बताया था कि उनके नाम का सही उच्चारण क्या है. कई लोग आयरा को इरा खान कहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने नाम का सही उच्चारण बताते हुए लिखा कि मेरे नाम का सही उच्चारण आयरा है न कि इरा.
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है यूलिया का. वो हर जगह अपना नाम Iulia Vantur लिखती हैं. जिसकी वजह से उनको लूलिया वंतूर कहा जाता था. लेकिन उनके नाम का सही उच्चारण यूलिया है.
दिशा पाटनी जल्द ही सलमान खान के साथ राधे में दिखाई देंगी. दिशा पटानी सलमान खान के साथ दूसरी बार सिल्वर स्क्रिन को शेयर करते हुए दिखाई देंगी. कुछ दिनों पहले दिशा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम को समझाने के लिए लिखा था कि, दिशा Paatni.
बॉलीवुड की दीवा गर्ल दीपिका पादुकोण आज उस मुकाम पर खड़ी है जिसकी वो हकदार है. उन्होंने अपने करियर के शरुआती दिनों में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन क्या आपको पता है दीपिका पादुकोण का नाम कई लोगों द्वारा गलत लिया जाता है. हालांकि दीपिका का सही सरनेम पादुकोण है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -