फैज़ल खान से लेकर डाकू गुज्जर सिंह तक... 22 साल में इतना बदल चुका है मेला फिल्म के सभी स्टार कास्ट का लुक
साल 2000 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म मेला ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. मेला फिल्म में आमिर खान, ट्विंकल खन्ना, फैज़ल खान जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे. बदलते वक्त के इस सफर में फिल्म के सभी कास्ट का लुक एकदम बदल गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म मेला में आमिर खान ली़ड रोल में नजर आए थे. आमिर खान के बारे में तो हर इंसान अच्छे से वाकिफ है, फैन्स उन्हें लेकर हर अपडेट रखते हैं.
ये हैं फिल्म मेला के असली विलेन डाकू गुज्जर सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर टीनू वर्मा. टीनू पिछले काफी सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं.
फिल्म मेला में आमिर खान के दोस्त का किरदार उनके ही भाई फैजल खान ने निभाया था. फैजल
बॉलीवुड अभिनेता अयूब खान फिल्म में रुपा यानि ट्विंकल खन्ना की बहन के किरदार में नजर आई थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना फिल्म मेला में लीड एक्ट्रेस रूपा के किरदार में नजर आई थीं, ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड से दूरिया बना ली है, लेकिन अब वो एक अच्छी राइटर और फैशन डिजाइनर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -