एक्सप्लोरर
Kartik Aryan ही नहीं, ये बॉलीवुड के स्टार्स भी हैं लैम्बॉर्गिनी Cars के शौक़ीन, देखें तस्वीरें
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10032045/ad4ff292-8547-4466-8224-7ea7063b76c2-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![हाल ही में कार्तिक आर्यन कोरोना से रिकवर हुए हैं. इस मौके को ख़ास बनाते हुए कार्तिक ने खुद को एक महंगा गिफ्ट दिया है. यह गिफ्ट है 4.5 करोड़ की सुपर लग्ज़री कार लैम्बॉर्गिनी यूरूस. जी हां, खुद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को इस गाड़ी के बारे में बताया था. आज के इस आर्टिकल में आइए नज़र दौड़ाते हैं फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज पर जो लैम्बॉर्गिनी कार अपने पास रखना पसंद करते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10032045/ad4ff292-8547-4466-8224-7ea7063b76c2-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में कार्तिक आर्यन कोरोना से रिकवर हुए हैं. इस मौके को ख़ास बनाते हुए कार्तिक ने खुद को एक महंगा गिफ्ट दिया है. यह गिफ्ट है 4.5 करोड़ की सुपर लग्ज़री कार लैम्बॉर्गिनी यूरूस. जी हां, खुद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को इस गाड़ी के बारे में बताया था. आज के इस आर्टिकल में आइए नज़र दौड़ाते हैं फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज पर जो लैम्बॉर्गिनी कार अपने पास रखना पसंद करते हैं.
2/5
![प्रभास : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के पास भी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर है. ख़बरों की मानें तो पीले रंग की इस चमचमाती कार की कीमत 6 करोड़ रुपए है. इस कार को प्रभास ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी वाले दिन मंगवाया था इसलिए यह उनके लिए बेहद स्पेशल है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10032002/5801c805-cac6-484c-82d0-c3e12b5cb88a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रभास : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के पास भी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर है. ख़बरों की मानें तो पीले रंग की इस चमचमाती कार की कीमत 6 करोड़ रुपए है. इस कार को प्रभास ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी वाले दिन मंगवाया था इसलिए यह उनके लिए बेहद स्पेशल है.
3/5
![मल्लिका शेरावत : एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के पास भी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मल्लिका के पास लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का जो वेरिएंट है उसकी कीमत मय एक्साइज ड्यूटी मिलाकर भारत में करीब 8 करोड़ रुपए पड़ती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10031942/63f5c303-7c95-44dc-bc3d-b66f5c69d5e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत : एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के पास भी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मल्लिका के पास लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का जो वेरिएंट है उसकी कीमत मय एक्साइज ड्यूटी मिलाकर भारत में करीब 8 करोड़ रुपए पड़ती है.
4/5
![जॉन अब्राहम : एक्टर जॉन अब्राहम को भी महंगी सुपर बाइक और कार का शौक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन के पास भी लैंबॉर्गिनी गैलार्डो कार है. ख़बरों की मानें तो इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपए के आस-पास है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10031922/b848eef8-e6a5-4ecf-b0c4-9622031b9da9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जॉन अब्राहम : एक्टर जॉन अब्राहम को भी महंगी सुपर बाइक और कार का शौक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन के पास भी लैंबॉर्गिनी गैलार्डो कार है. ख़बरों की मानें तो इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपए के आस-पास है.
5/5
![रणवीर सिंह : लैंबॉर्गिनी कार के शौकीनों की लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम भी आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह के पास भी कार्तिक आर्यन की ही तरह लैम्बॉर्गिनी यूरूस कार है. रणवीर ने यह कार 2019 में खरीदी थी. रणवीर की यह कार सुर्ख लाल रंग की है और इसकी कीमत 3 करोड़ के आस-पास है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10031903/537c6efa-cbff-430e-a707-fd64fb328077.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह : लैंबॉर्गिनी कार के शौकीनों की लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम भी आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह के पास भी कार्तिक आर्यन की ही तरह लैम्बॉर्गिनी यूरूस कार है. रणवीर ने यह कार 2019 में खरीदी थी. रणवीर की यह कार सुर्ख लाल रंग की है और इसकी कीमत 3 करोड़ के आस-पास है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion