हर सास का सपना है टीवी की ये बहुएं, शो बंद होने के बाद भी आज तक करती हैं दिलों पर राज
राधिका - छोटी बहू में राधिका का किरदार निभाने वालीं रूबीना दिलैक ने भी इस शो से ऐसी छाप छोड़ी कि इसका सीक्वल भी टेलीकास्ट किया गया था. जिसे भी खूब पसंद किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्या - बनूं मैं तेरी दुल्हन सीरीयल में सीधी सादी और घर परिवार को संभालने वालीं विद्या यानि दिव्याांका त्रिपाठी की गिनती भी उन्हीं बहुओं में होती है जो हर सास का सपना है. दिव्यांका ने केवल इसी सीरियल में नहीं बल्कि ये हैं मोहब्बतें में भी इशिता भल्ला का किरदार निभाकर एक आदर्श बहू की परिभाषा बताई थी.
संध्या - सूरज की बिंदनी संध्या तो आपको याद ही होगी. संध्या यानि कि दीपिका सिंह ने दूसरी बहुओं से थोड़ा हटकर रोल प्ले किया था.वो आदर्शवादी तो थी हीं साथ ही उन्होने एक सीख भी समाज और अपने परिवार दोनों को दी. वो समाज जो लड़कियों खासतौर से बहुओं को आगे बढ़ने से रोकता है.
पार्वती - कहानी घर घर की पार्वती यानि साक्षी अग्रवाल ने इस किरदार को केवल निभाया ही नहीं बल्कि जिया है. तभी आदर्शवादी बहू के इस किरदार की दुहाई आज भी हर सास देती है. ये शो भी 2000 में ऑन एयर हुआ और 2008 तक चला.
अर्चना - पवित्र रिश्ता की अर्चना को भला कौन भूल सकता है. एक कड़क खड़ूस सास के सामने सीधी सादी अर्चू का किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हुईं अंकिता लोखंडे आज भी इस रोल के लिए याद की जाती हैं.
सिमर - दीपिका कक्कड़ ने एक ही सीरियल में प्यारी बहू का किरदार निभाकर ऐसी पहचान बटोरी कि आज वो घर घर में पहचानी जाती हैं.
अक्षरा - ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा जो सिंघानिया परिवार की बहू बनी और देखते ही देखते सबकी आंखों का तारा बन गई. अक्षरा यानि कि हिना खान ने इस रोल को इस कदर निभाया कि हर सास अपने लिए अक्षरा जैसी बहू मांगने लगी. आज भी हिना खान को इस रोल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है और पहचाना जाता है.
तुलसी - क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी नाम की बहू का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था. जो अपने नाम जितनी ही पवित्र और कोमल दिल की थी. सास बहू की कड़ी में शायद ये पहला शो था जो एक आदर्शवादी बहू को पर्दे पर लेकर आया. ये शो लोगों को इतना पसंद आया कि 8 सालों तक ये टीआरपी में बना रहा. 2000 से लेकर 2008 तक ये टेलीकास्ट किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -