Shahid Kapoor की पहली हीरोइन Shenaz Treasury की ये फोटो देख हैरान हैं फैंस, आप भी थाम लें दिल
शहनाज ट्रेजरी (Shenaz Treasury) भले ही बॉलीवुड को छोड़कर ट्रैवल ब्लॉगर बन गई हों लेकिन आज भी उन्होंने अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना रखी है. और इसका श्रेय जाता है सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर की जाने वालीं उनकी वीडियो और फोटो को. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहनाज अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. अब जरा शहनाज का ये अंदाज देखिए. आप आहें भरते न रह जाएं तो कहना. (फोटो - सोशल मीडिया)
शहनाज उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो पहले वीजे थीं और फिर उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. शहनाज को बड़ा ब्रेक मिला था 2001 में जब वो शाहिद कपूर के अपोजिट इश्क विश्क में साइन की गई थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
इश्क विश्क शाहिद कपूर की भी पहली फिल्म थी. जिसमें शहनाज ट्रेजरी ने सेकेंड लीड निभाया था. फिल्म में उनका बोल्ड अंदाज देख फैंस भी बोल्ड हो गए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्मों में एंट्री से पहले शहनाज ट्रेजरी विज्ञापन में भी नजर आई थीं और उनकी ये ऐड खूब पसंद की गई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे आपको ये भी बता दें कि बॉलीवुड से पहले शहनाज ने तेलुगु सिनेमा से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू कर लिया था. फिल्म का नाम था - 'एढुरुलेनी मनिषि' (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -