कजरा मोहब्बत वालाः कजरारी आंखें, कानों में झुमका...Nia Sharma के इस लुक पर अटका फैंस का दिल!
निया शर्मा इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन इस बार उनका ट्रेडिशनल लुक चर्चा में आ गया है. कजरारी आंखों में निया शर्मा खूब कहर ढा रही थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानों में बड़े बड़े झुमके, माथे पर बड़ा सा मांग टीका, गले में हार और कंगन... निया शर्मा का ये लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
निया शर्मा का नया गाना गरबे की रात जल्द ही रिलीज होने जा रहा है और ये साजो श्रृंगार उसी गाने के लिए है. गुलाबी रंग के लहंगे में नि. बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
गरबे की रात गाने में निया शर्मा राहुल वैद्य के साथ नजर आएंगीं. गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है और 8 अक्टूबर को पूरा गाना ही रिलीज होने वाला है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इससे पहले निया शर्मा का ये अंदाज सामने आया था. ब्लैक एंड व्हाइट इस लुक में भी निया शर्मा काफी खूबसूरत लगी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वैसे निया शर्मा जो भी पहनती हैं वो स्टाइल बन जाता है. फिर चाहे वेस्टर्न लुक की बात हो या फिर इंडियन लुक की. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -