Dance Deewane के सेट पर पहुंचीं Shehnaaz Gill को फैंस ने घेरा, सेल्फी लेने की मची होड़, मुश्किल से निकलीं शहनाज
शहनाज गिल आज कितनी पॉपुलर हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं हैं. शहनाज उन सेलेब्स में से एक हैं जो किसी हिंदी फिल्म में अब तक नजर नहीं आई हैं लेकिन फिर भी उनकी फैन फोलोइंग कमाल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमय के साथ साथ उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. यही कारण है कि वो जहां भी जाती हैं फैंस उन्हें घेर ही लेते हैं.
सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब शहनाज गिल पहुंचीं डांस दीवाने के सेट पर. लेकिन वहां पहले उन्हें सामना करना पड़ा अपने फैंस से.
जी हां...डांस दीवाने के सेट पर बाहर फैंस मानो बेकाबू ही हो गए और शहनाज संग सेल्फी लेने की होड़ हर किसी में दिखाई. आलम ये था कि फैंस शहनाज के चारों तरफ मौजूद थे और बीच में फंसी थीं शहनाज.
हालांकि बड़ी मुश्किल से वो इन सबसे निकल पाईं और फिर उन्होंने पैपराज़ी को सोलो पोज़ दिए. खैर इसमें फैंस का भी क्या कसूर है अब शहनाज है हीं इतनी प्यारी.
इस दौरान शहनाज शॉर्ट मिडी ड्रेस में नजर आईं. लाइट पर्पल इस आउटफिट में शहनाज काफी खूबसूरत लग रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -