माता-पिता के स्टारडम के बोझ तले दबकर रह गए ये स्टारकिड्स, बॉलीवुड में साबित हुए सुपरफ्लॉप
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हाल ही में एक चैट शो के दौरान बहुत ही बेहतरीन बात कही है. आयुष्मान ने कहा है कि, ‘एक्टर बनना हमारे हाथ में हैं लेकिन स्टार बनना डेस्टिनी के हाथों में होता है’. यह बात सोलह आने सच है, ख़ासकर जब हम बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स के फ़िल्मी करियर पर नज़र दौड़ाएं तो यह बात सच साबित होते हुए भी दिखती है. बात आज ऐसे ही कुछ स्टार्स की करेंगे जो फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद बॉलीवुड में अपना जलवा नहीं दिखा सके और अपने माता-पिता के स्टारडम के बोझ तले दबकर रह गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफरदीन खान : लीजेंड्री एक्टर फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान ने साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, कई फिल्मों में काम करने के बावजूद फरदीन खान का करियर कुछ ख़ास चला नहीं और वो ग्लैमर की दुनिया से बाहर हो गए. ऐसी ख़बरें हैं कि फरदीन एक बार फिर कमबैक की तैयारी में हैं.
ईशा देओल : बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भी बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने में नाकामयाब रहीं थीं. आपको बता दें कि साल 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ईशा ने युवा, धूम और नो एंट्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, इसके बावजूद ईशा का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं रहा.
तनीषा मुखर्जी : आपको बता दें कि तनीषा के घर में उन्हें छोड़ सभी सुपरस्टार्स हैं. तनीषा की बहन काजोल और मां तनूजा बॉलीवुड की बड़ी स्टार रही हैं. हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद, तनीषा का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं रहा, तनीषा ने साल 2003 में आई फिल्म श्श्श्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
उदय चोपड़ा : बॉलीवुड के सबसे दिग्गज प्रोडक्शन हाउस यश राज के कर्ताधर्ता यश चोपड़ा के बेटे उदय ने सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उदय इसके बाद भी कई फिल्मों ने नज़र आए लेकिन दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -