Flop Star Kids: फरदीन खान से लेकर उदय चोपड़ा तक, ये स्टार किड्स बॉलीवुड में नहीं दिखा पाए अपना दम
जब से कंगना रनौत ने करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगया है, तबसे इंडस्ट्री को स्टार किड्स को बढ़ावा देने और बाहरी लोगों को मौका नहीं देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ऐसा नहीं है कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जिनके पैरेंट्स के पास खुद का बड़ा प्रोडक्शन हाउस होते हुए लोगों की बीच अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे. यहां हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कड़ी में पहला नाम उदय चोपड़ा का आता है. उनके पास यश राज स्टूडियो का पूरा सपोर्ट है. उन्होंने मोहब्बतें और धूम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन लोगों की बीच अपनी पहचान नहीं बना पाए. वह आखिरी 'धूम 3' में दिखाई दिए.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जैसे बड़े स्टार की बेटी ईशा देओल बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से एंट्री की. उन्होंने बहुत ही कम फिल्में की. वह अब अजय देवगन के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं.
आइकोनिक एक्टर रहे फिरोज खान के बेटे फरदीन खान फिल्म 'प्रेम अगन' से ग्रेट एंट्री मारी. बाद में एक खिलाड़ी, एक हसीना, नो एंट्री, हे बेबी जैसी सुपरहिट फिल्में दी. लेकिन फ्लॉप फिल्मों का ग्राफ इससे ज्यादा ऊपर ज्यादा. इससे उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी. वह काफी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा के बेटी और काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी ने साल 2003 में 'स्शश' से एंट्री की. इसके बाद वह रिजनल फिल्मों में काम करने लगी. साल 2013 में वह बिग बॉस 7 में आई. वह शो की पहली रनरअप थीं. लेकिन बॉलीवुड में वह खास जगह नहीं बना पाईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -