Farhan Shibani Love Story: रियलिटी शो में मिले शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर के दिल के तार, फिर कुछ यूं शुरू हुई इनकी लव स्टोरी
Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक माने जाने वाले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के घर जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है. 19 फरवरी को ये कपल ट्रेडिशनल तरीके से शादी के बंधन में बंध जाएगा. उसके बाद शिबानी और फरहान (Shibani And Farhan) सिविल सेरेमनी में 21 फरवरी को शादी करेंगे. शादी वगैरह तो ठीक है पर क्या आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में पता है. अगर नहीं पता तो हमारी इस रिपोर्ट में पढ़िए कि आखिर इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी फेयरीटेल से बिल्कुल भी कम नहीं है फरहान अख्सर और शिबानी दांडेकर की लव स्टोरी. एक रियलिटी शो के मंच पर शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की मुलाकात हुई थी. चार सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शिबानी और फरहान एक दूसरे के संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
I Can Do That शो 2015 में लॉन्च हुआ था. उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. इस शो के होस्ट थे फरहान अख्तर. वहीं उस शो की कंटेस्टेंट थीं शिबानी दांडेकर.इस शो का बड़ा योगदान है दोनों को एक साथ लाने में.
दोनों के अफेयर की खबरें इस शो की शूटिंग के दौरान ही आने लगी थीं. एक्ट्रेस के पोस्ट ने शिबानी और फरहान की डेटिंग की खबरों को बढ़ावा दिया. उस दौरान अपने इंस्टा पोस्ट में फरहान की बैक कैमरा फेस करती दिखाई दी थीं शिबानी. इस फोटो को फरहान ने भी बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने रिश्ते को साल 2018 में पब्लिक किया. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में दोनों बतौर कपल पहुंचे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को इसके बाद कभी नहीं छुपाया.
उसके बाद से अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाने लगा. दोनों सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर करने लगे. शिबानी दांडेकर ने साल 2020 में फरहान अख्तर के नाम का टैटू भी बनवाया था. अब इस बेशुमार प्यार को किसी की भी नजर ना लगे. ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.
फरहान अख्तर की ये दूसरी शादी है. साल 2017 में अपनी पहली पत्नी अधुना भबानी के संग फरहान अख्तर ने तलाक लिया था. शादी के 16 साल बाद ये कपल अलग हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -