जब Farhan Akhtar ने बताया था अपना सबसे बड़ा एम्बेरेसिंग मोमेंट, किसी को गलत मैसेज भेजकर तोड़ दिया था अपना फोन
मल्टी टैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको फरहान अख्तर की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे वाकयों के बारे में बताएंगे जिनके चलते उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. फरहान अख्तर ने खुद एक इंटरव्यू में इन इंसिडेंस के बारे में खुलकर बताया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफरहान की मानें तो एक बार वो मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के किसी प्रोजेक्ट के लिए शर्टलेस होकर फोटो खिंचवा रहे थे. एक्टर की मानें तो यह फोटोशूट खुली जगह में हो रहा था जहां हर आने-जाने वाला आदमी उन्हें देख रहा था जो उनके लिए काफी एम्बेरेसिंग अनुभव था.
इस इंटरव्यू के दौरान फरहान ने इससे भी ज्यादा बड़े एम्बेरेसिंग मोमेंट्स के बारे में बताया. फरहान की मानें तो एक बार वो किसी एक्टर से मिले थे और उसने उन्हें कुछ बातें बताई. मीटिंग के बाद उन्होंने उस एक्टर को कुछ बातें लिखकर टेक्स्ट मैसेज के तौर पर भेजीं लेकिन ये मैसेज गलती से किसी और एक्टर को चला गया.
बस फिर क्या था, फरहान अख्तर की मानें तो उन्हें जैसे ही इस गलती का अहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि इसके बाद फौरान उन्होंने अपना फ़ोन तोड़ दिया साथ ही सिम बाहर निकाल ली ताकि कुछ गड़बड़ होने पर वो कह पाएं कि ये मैसेज उन्होंने नहीं भेजा है. बताते चलें कि फरहान अख्तर जल्द ही फिल्म ‘तूफ़ान’ में नज़र आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -