Chashme Buddoor: 40 सालों में भी नहीं जमी समय की धूल, हिट थी, हिट है और हिट रहेगी चश्मे बद्दूर
फारुख शेख और दीप्ति नवल की 1981 में रिलीज़ फिल्म चश्मे बद्दूर को रिलीज हुए पूरे 40 साल हो चुके है. रोमांटिक - कॉमेडी ज़ोनर की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. खासतौर से युवाओ को ये फिल्म खूब भाई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2013 में इसी फिल्म का सीक्वेल भी रिलीज़ हो चुका है जिसका टाइटल भी यही रखा गया था. इस फिल्म से तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें भी तीन दोस्तों( अली जफर, दिव्येंदु शर्मा और सिद्धार्थ) तापसी पन्नू को देखकर दिल दे बैठके हैं और फिर होती है खूब मस्ती. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म हंसी और प्यार से भरपूर थी लिहाज़ा अब इसकी रिलीज के 40 साल बाद भी इसे याद किया जा रहा है. उस वक्त फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड में इस फिल्म को 5 अलग अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. (फोटो - सोशल मीडिया)
फारुख शेख और दीप्ति नवल दोनों की ये कोई 5वीं या छठवीं फिल्म रही होगी. लेकिन इनके करियर में ये मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म में दोनों के काम को नोटिस किया गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
बात इसकी कास्ट की करें तो इस फिल्म के मुख्य सितारे फारुख शेख और रवि बासवानी आज हमारे बीच नहीं हैं, राकेश बेदी आज भी हमारा मनोरंजन उसी तरह कर रहे हैं जिस तरह सालों पहले किया करते थे. वो भाबीजी घर पर हैं के साथ साथ और भी कई सीरियल्स में नज़र आ रहे हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं दीप्ति नवल आज भी एक्टिंग जगत में सक्रिय हैं. आखिरी बार उन्हें 2020 में हॉटस्टार पर रिलीज Criminal Justice के दूसरे सीज़न में देखा गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -