Dangal से लेकर Drishyam तक, Fathers Day 2021 के मौके पर देख सकते हैं बॉलीवुड की ये शानदार फिल्में
बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जिसमें पिता और बच्चों के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. इस फिल्मों के कहानी बेहद ही दिलचस्प हैं. पिता और उनके बच्चों के प्यार और बलिदान को दर्शाती ऐसी फ़िल्में लगातार लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना रही हैं. इन फिल्मों में पीकू, दृश्यम, छिछोरे, दंगल आदि शामिल हैं. आइये, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'पीकू' बाप-बेटी के रिश्ते को दर्शाती है. मां न होने के कारण फिल्म में एक लड़की अपने बीमार पिता की हर छोटी-बड़ी चीजों को ख्याल रखती है. फिल्म पीकू में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पिता और दीपिका पादुकोण ने फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाया है. वहीं, इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
आमिर खान की इस फिल्म में महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट के संघर्ष को दिखाया गया है. इस फिल्म में आमिर खान महावीर सिंह फोगाट के किरदार में नजर आए थे. आमिर खान ने फिल्म के जरिए दिखाया कि महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटियों को पहलवान बनाने में कितना संघर्ष किया था. फिल्म में आमिर खान के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी शामिल थे. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.
फिल्म 'पापा कहते हैं' एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने पिता की तलाश में अपने घर से सेशेल्स जाती है. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब उसे पता चलता है कि उसके पिता वहां दूसरी महिला के साथ रह रहे हैं.
फिल्म 'रिश्ते' अनिल कपूर द्वारा निभाए गए एक स्ट्रीट बॉक्सर की कहानी है, जो अपने ही बेटे को छुपाकर रखता है क्योंकि उसकी पत्नी के पिता बच्चे को मारना चाहते थे. वह अकेले ही अपने बेटे की परवरिश करता है और उसके सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करता है.
यह फिल्म गांधी और उनके बेटे हरिलाल के बीच की कहानी को दर्शाती है. फिल्म की कहानी बेहद शानदार है.
फिल्म 'दृश्यम' की कहानी बेहद अच्छी है. इसकी कहानी दिखाती है कि माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकते हैं. फिल्म में एक घटना होने के बाद पिता अपनी गोद ली हुई बेटी को बचाने की योजना बनाता है और साजिश रचता है. इस फिल्म में अजय देवगन पिता की भूमिका में नजर आए थे.
फिल्म अंग्रेजी मीडियम की कहानी एक बाप-बेटी की है. इस फिल्म में इरफ़ान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म फैमिली के साथ देखी जा सकती है.
फिल्म 'छिछोरे' की कहानी में एक बाप अपने जिंदगी से हारे हुए बेटे की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है. इस कहानी की शुरुआत हॉस्पिटल से होती है, जहां आत्महत्या की कोशिश करने वाले लड़का एडमिट है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने कॉलेज लूजर ग्रुप की कहानी सुनाकर अपने बेटे को बचाने की कोशिश करता है. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने मुख्य रोल निभाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -