Pakistani Actors: ये पाकिस्तानी एक्टर्स भारतीय फिल्मों में काम करके कमाते थे करोड़ों, रिश्ते बिगड़े तो हो गए बेरोजगार
Pakistani Actors In Bollywood: एक वक्त ऐसा था जब बॉलीवुड (Bollywood) में पाकिस्तानी एक्टर्स का बोलबाला देखने को मिलता था. लोग भी उन्हें खूब पसंद करते थे और बॉलीवड में अच्छा खासा काम भी मिलता था. लेकिन जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़ गए तो बॉलीवुड ने इन्हें काम देना बंद किया. इस लिस्ट में अली जफर (Ali Zafar), फवाद खान (Fawad Khan), और माहिरा खान (Mahira Khan) जैसे नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीना मलिक ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.
शाहरुख खान की फिल्म रईस में माहिरा खान ने काम किया था. एक्ट्रेस को इंडिया में भरपूर प्यार भी मिला था.
मथिरा ने बॉलीवुड में कई आइटम नंबर किए हैं और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
सारा लारेन ने बॉलीवुड में कजरारे से डेब्यू किया था. पहले उनका नाम मोना लीजा था. बाद में वो सारा लोरेन बन गईं.
पाकिस्तानी मॉडल और एक्टर मीकाल जुल्फिकार हिंदी फिल्म शूट ऑन साइट और यू आर माय जान में नजर आ चुके हैं.
मीशा शाफी पाकिस्तानी सिंगर हैं वो भाग मिल्खा भाग में नजर आई थीं. उसके बाद किसी फिल्म में दिखाई नहीं दीं.
मावरा हुसैन सनम तेरी कसम फिल्म में नजर आई थीं. उसके बाद एक्ट्रेस को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया.
क्रिएचर 3डी में इमरान अब्बास ने बिपाशा बसू के संग काम किया था. ये अपने एक्सप्रेशन के लिए जाने जाते हैं.
फवाद खान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इंडियन फैंस उन्हें दोबारा फिल्मों में देखने के लिए तरस गए हैं.
हुमैमा मलिक की गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होती है. उन्होंने राजा नटवरलाल में इमरान हाशमी के संग काम किया था.
इंडिया में अली जफर को कौन नहीं जानता है. इस एक्टर सिंगर ने सभी के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
अपनी एक्टिंग से ज्यादा जेबा बख्तियार अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं. वैसे तो जेबा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी पहली फिल्म हिना थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -