सुशांत सिंह राजपूत सहित इन सितारों की मौत पर हर कोई रोया, बेहद कम उम्र में इन सेलेब्स ने दुनिया को कह दिया अलविदा
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए. उनकी बाद में रिलीज हुई फिल्म दिल बेचारा को फैंस से इमोशनल रिएक्शन मिली. सुशांत मौत ने दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर 'नेपोटिज्म' की बहस भी छेड़ दी. (Image credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App25 वर्षीय जिया खान की बॉडी 3 जून, 2013 को जुहू में उनके आवास फंदे पर झूलती मिली थी. उनके सुसाइड नोट में अभिनेता सूरज पंचोली के साथ अपमानजनक रिश्ते का जिक्र था. सूरज पंचोली को 10 जून, 2013 को जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसी साल 2 जुलाई को हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. (Image credit: Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता इंद्र कुमार ने मासूम, वांटेड, तुमको ना भूल पायेंगे जैसी फिल्मों में अभिनय किया. उन का 2017 में मुंबई के उनके आवास पर कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. वहता 45 वर्ष के थे.(Image credit: Instagram)
एक्ट्रेस सिल्क स्मिता ने 36 साल की उम्र में अपने घर के पास आत्महत्या कर ली थी. उनकी लाइफ पर द डर्टी पिक्चर नाम से एक फिल्म भी बनी, जिसमें विद्या बालन मुख्य भूमिका में थीं. (Image credit: Instagram)
एक्टर और निर्माता गुरु दत्त अपनी प्यासा, चौदहवीं का चांद, साहिब बीबी और गुलाम जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए फेमस रहे. उन्होंन 1964 में ड्रग और अल्कोहल के ओवरडोज से अपनी जिंदगी खत्म कर ली. गुरु दत्त 39 साल के थे. (Image credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -