Film Sholay से लेकर Darr तक, बॉलीवुड की वो फिल्में जिनमें Amitabh Bachchan और Sunny Deol जैसे हीरो पर भारी पड़ गए खलनायक
Hero V/s Villain In Bollywood Film: बॉलीवुड में हीरो का मतलब होता है वो शख्स जो बुराई करने वालों की धुलाई करता है. हीरोइन के साथ प्यार और उसकी हर कदम पर रक्षा करता है. अपने प्यार के लिए पूरी दुनिया से टकरा जाता है. लेकिन बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिसमें विलेन के किरदार को इतने असरदार तरीके निभाया कि वो हीरो पर भारी पड़ गए. इनमें शोले से लेकर डर, ओमकारा, गजनी, पदमावत और बाहुबली जैसी फिल्में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने काम किया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के निगेटिव किरदार में दिखाई दिए. उनके किरदार को खूब वाहवाही मिली.
'बाहुबली' फिल्म का नाम भी ऐसी फिल्मों में शामिल है जिसमें हीरो प्रभास के साथ ही खलनायक का किरदार निभाने वाले भल्लालदेव यानी राणा दुग्गाबती ने खूब तारीफें बटोंरी.
साल 2008 में आमिर खान की फिल्म गजनी आई थी. इस फिल्म में साउथ के एक्टर प्रदीप राम सिंह खलनायक की भूमिका निभाई थी, उनके किरदार को जमकर सराहा गया था.
साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, इसमें अभिनेता अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय ने काम किया था. सैफ अली खान इस फिल्म के खलनायक थे. उनके किरदार लंगड़ा त्यागी को हमेशा याद किया जाता है.
साल 1993 में आई फिल्म डर में अभिनेता सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला लीड रोल में थे. इस फिल्म में शाहरुख खान निगेटिव किरदार में थे लेकिन उन्होंने अपने रोल को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि वो सनी देओल पर भारी पड़ गए थे.
साल 1975 में आई फिल्म शोले में वैसे तो अपने शानदार डायलॉग्स के लिए मशहूर हैं, लेकिन गब्बर सिंह के किरदार को कौन भूल सकता है. अमजद खान ने अपने शानदार अभिनय से इस किरदार में जान डाल दी. गब्बर सिंह के डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे को रटे हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -