एक्सप्लोरर
लारा दत्ता ने बेलबॉटम में अपने लुक से चौंकाया, अक्षय कुमार सहित इन सेलेब्स ने भी फिल्मों के लिए किया जबरदस्त मेकओवर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/30f2d5af324ba907d162a686cbda1027_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलेब्स मेकओवर
1/10
![बॉलीवुड में हमने कई बार स्टार्स को ये कहते सुना है कि वो अपने रोल को जस्टिफाई करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. कई बार हमने आमिर, कंगना और सलमान खान को अपना किरदार निभाने के लिए बढ़े हुए वजन के साथ देखा है. लेकिन कई बार ये स्टार्स फिल्मों के लिए किए गए अपने मेकओवर से सबको हैरान कर देते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम जल्द ही रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म में लारा दत्ता इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी. हाल ही उनका ये लुक देखने को मिला जिसे देखकर सब हैरान रह गए. आईए आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/ec56687522ca47347a432cbce2005b9d99bf2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में हमने कई बार स्टार्स को ये कहते सुना है कि वो अपने रोल को जस्टिफाई करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. कई बार हमने आमिर, कंगना और सलमान खान को अपना किरदार निभाने के लिए बढ़े हुए वजन के साथ देखा है. लेकिन कई बार ये स्टार्स फिल्मों के लिए किए गए अपने मेकओवर से सबको हैरान कर देते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम जल्द ही रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म में लारा दत्ता इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी. हाल ही उनका ये लुक देखने को मिला जिसे देखकर सब हैरान रह गए. आईए आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताते हैं.
2/10
![कमल हासन वर्सिटाइल एक्टर कमल हासन, फिल्म ‘चाची 420’ में एक अधेड़ महिला के किरदार में दिखे थे इस फिल्म में उनके लुक ने सबको हैरान कर दिया था. कमल हासन को ये लुक देने के लिए अमेरिकन आर्टिस्ट माइकल वेस्टमॉर को खासतौर पर बुलाया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/d207806ad1eef5e8c325c8a5f67c11cc79de6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कमल हासन वर्सिटाइल एक्टर कमल हासन, फिल्म ‘चाची 420’ में एक अधेड़ महिला के किरदार में दिखे थे इस फिल्म में उनके लुक ने सबको हैरान कर दिया था. कमल हासन को ये लुक देने के लिए अमेरिकन आर्टिस्ट माइकल वेस्टमॉर को खासतौर पर बुलाया गया था.
3/10
![रनबीर कपूर राजुकमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में रनबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था. इस फिल्म में संजय दत्त की उम्र के अलग-अलग पड़ाव देखने को मिले. इन तमाम लुक को मैच करने के लिए उनके मेकओवर ने काफी तारीफें बटोरी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/5fc599b1389a6143a086897e7dcc78725ec33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रनबीर कपूर राजुकमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में रनबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था. इस फिल्म में संजय दत्त की उम्र के अलग-अलग पड़ाव देखने को मिले. इन तमाम लुक को मैच करने के लिए उनके मेकओवर ने काफी तारीफें बटोरी थी.
4/10
![कंगना रनौत फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना डबल रोल में दिखाई दी थी. कंगना तनु और दत्तो के रोल में दिखाई दीं. दत्तो के लिए कंगना का मेकओवर आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ ने किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/9a6454baca99f6fb7f7fa2d194874facf9610.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना डबल रोल में दिखाई दी थी. कंगना तनु और दत्तो के रोल में दिखाई दीं. दत्तो के लिए कंगना का मेकओवर आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ ने किया था.
5/10
![शाहरुख खान ‘फैन’ फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल किए थे एक में वो आर्यन खन्ना नाम के फिल्मस्टार बने हैं. दूसरा किरदार आर्यन के फैन गौरव चांदना का था. गौरव के अलग लुक के लिए शाहरुख 3-6 घंटे का वक्त लगता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/7263b58566150a7b4347bc33531c880dd455e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान ‘फैन’ फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल किए थे एक में वो आर्यन खन्ना नाम के फिल्मस्टार बने हैं. दूसरा किरदार आर्यन के फैन गौरव चांदना का था. गौरव के अलग लुक के लिए शाहरुख 3-6 घंटे का वक्त लगता था.
6/10
![प्रियंका चोपड़ा ‘बर्फी’ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा झिलमिल के किरदार में दिखाई दी थी. अपने किरदार को मैच करने के लिए प्रियंका ने खासा मेकअप लिया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/f4d4efe0baf8cc3202caa26b56cb904919ad5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा ‘बर्फी’ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा झिलमिल के किरदार में दिखाई दी थी. अपने किरदार को मैच करने के लिए प्रियंका ने खासा मेकअप लिया था
7/10
![लारा दत्ता फिल्म ‘बेलबॉटम’ लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस रोल क लिए लारा दत्ता के मेकओवर ने सबको हैरान कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/6aeb074ea98e32942768bb38fe08e1663d261.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लारा दत्ता फिल्म ‘बेलबॉटम’ लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस रोल क लिए लारा दत्ता के मेकओवर ने सबको हैरान कर दिया है.
8/10
![अमिताभ बच्चन फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन ने 12 साल के बच्चे की भूमिका निभाई है जिसे एक दुर्लभ बीमारी होती है. अमेरिकन आर्टिस्ट स्टीफन ड्यूपिस, रॉबिन विलियम ने अमिताभ का मेकओवर किया था. इस मेकओवर के लिए वो 5 घंटे तक बैठे रहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/8c0916613d16219e09b3d18863e8594ac2172.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन ने 12 साल के बच्चे की भूमिका निभाई है जिसे एक दुर्लभ बीमारी होती है. अमेरिकन आर्टिस्ट स्टीफन ड्यूपिस, रॉबिन विलियम ने अमिताभ का मेकओवर किया था. इस मेकओवर के लिए वो 5 घंटे तक बैठे रहते थे.
9/10
![रणवीर सिंह फिल्म ‘पदमावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल में दिखाई दिए. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/491eba669ea7e597ee326c47281b3b256d730.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह फिल्म ‘पदमावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल में दिखाई दिए. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.
10/10
![अक्षय कुमार फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार और रजनीकांत दिखाई दिए थे. इस फिल्म में अक्षय का मेकओवर देखकर यकीन कर पाना मुश्किल था कि ये अक्षय ही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/388e092868ea66dd5929c5af81289225b853c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार और रजनीकांत दिखाई दिए थे. इस फिल्म में अक्षय का मेकओवर देखकर यकीन कर पाना मुश्किल था कि ये अक्षय ही हैं.
Published at : 05 Aug 2021 07:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)