Shershaah से पहले Sidharth Malhotra ने ठुकरा दी थीं ये बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में, देखें लिस्ट
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म शेरशाह की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा को खूब सराहा जा रहा है. सिद्धार्थ ने 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से वह एक बड़ी हिट के लिए तरस रहे थे लेकिन शेरशाह से उनका इंतज़ार खत्म हो गया है. वैसे आपको बता दें कि शेरशाह से पहले सिद्धार्थ ने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया था. नज़र डालते हैं कौन सी हैं ये फ़िल्में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेस 3: रेमो डिसूजा की फिल्म रेस 3 में सलमान खान लीड रोल में थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ को भी ये फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन सिद्धार्थ ने ये फिल्म डेट्स ना होने के चलते ठुकरा दी थी.ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
एक विलेन रिटर्न्स: मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन हिट रही थी और इस फिल्म के सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स में मेकर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट करना चाहते थे लेकिन बात बनी नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स के साथ के क्रिएटिव डिफ़रेंस के चलते सिद्धार्थ ने फिल्म साइन करने से मना कर दिया था.
थड़म हिंदी रीमेक: साउथ मूवी थड़म में सिद्धार्थ को लिए जाने की चर्चा थी लेकिन एक्टर ने फिल्म से इसलिए हाथ खींच लिए थे क्योंकि वो इसके स्क्रीनप्ले से खुश नहीं थे. सिद्धार्थ के इनकार के बाद इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर को कास्ट कर लिया गया है. वो फिल्म में डबल रोल निभाएंगे.
किरिक पार्टी: इस हिट कन्नड़ फिल्म के हिंदी रीमेक में सिद्धार्थ को लीड स्टार के तौर पर लिया जाना था लेकिन सिद्धार्थ ने ये फिल्म ठुकरा दी और मेकर्स ने फिर कार्तिक आर्यन को साइन कर लिया. हालांकि क्रिएटिव डिफ़रेंस के चलते कार्तिक के भी फिल्म छोड़ने की खबरें भी आईं लेकिन अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -