एक्सप्लोरर
Flora Saini On Body Shaming: गंदी बात फेम फ्लोरा सैनी हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, ऑडिशन के दौरान सुननी पड़ती थी ये बातें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/f4c7f6f65762ad374e0d076d814db9a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा सैनी
1/8
![एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेबाकी से बोलने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में अब उन्होंने इंडस्ट्री में रहे खराब अनुभवों को साझा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/780db968f5f0970eb2d3ba2f2b34b3d5d5fd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेबाकी से बोलने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में अब उन्होंने इंडस्ट्री में रहे खराब अनुभवों को साझा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है.
2/8
![फ्लोरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो ऑडिशन के लिए जाती थीं तो उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता था. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर भी कई सारी बातें कीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/cd4896e5825049cdb3d98d7f596819c54605f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो ऑडिशन के लिए जाती थीं तो उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता था. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर भी कई सारी बातें कीं.
3/8
![फ्लोरा सैनी ने बात करते हुए कहा कि बस इतनी ही आलोचना है. आपको लोग अस्वीकार करते हैं और बॉडी के आधार पर आपको सेलेक्ट किया जाता है. हमारे यहां लोग बोलते हैं अरे आप तो मोटे हो गए हैं, कैरेक्टर में फिट नहीं बैठते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/dee6491b158eac7ccdbef55dfd36946ea0df7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा सैनी ने बात करते हुए कहा कि बस इतनी ही आलोचना है. आपको लोग अस्वीकार करते हैं और बॉडी के आधार पर आपको सेलेक्ट किया जाता है. हमारे यहां लोग बोलते हैं अरे आप तो मोटे हो गए हैं, कैरेक्टर में फिट नहीं बैठते
4/8
![फ्लोरा सैनी ने कहा कि ऐसे उन्हें कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है. मालूम हो अपने करियर की शुरुआत फ्लोरा ने तेलुगु फिल्मों से साल 1999 में की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/1bd08700ed9dea21166447b0737d34cecf0e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा सैनी ने कहा कि ऐसे उन्हें कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है. मालूम हो अपने करियर की शुरुआत फ्लोरा ने तेलुगु फिल्मों से साल 1999 में की थी.
5/8
![फ्लोरा सैनी ने बताया कि उन्हें सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला था.एक्ट्रेस का कहना है कि करियर की शुरुआत में मैं बहुत अच्छा काम कर रही थी. जब मैं उन दस वर्षों के दौरान मुंबई गई तो काम नहीं मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/45e2173e761208017ccedde805df412b39884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा सैनी ने बताया कि उन्हें सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला था.एक्ट्रेस का कहना है कि करियर की शुरुआत में मैं बहुत अच्छा काम कर रही थी. जब मैं उन दस वर्षों के दौरान मुंबई गई तो काम नहीं मिला.
6/8
![फ्लोरा ने आगे कहा कि उन्हें ऑडिशन के लिए वेट कम करने को कहा गया और जो उनके लिए बहुत हानिकारक हुआ करता था.गंदी बात फेम एक्ट्रेस का कहना है कि मुंबई में मैं पूरी तरह से टूट गई थी. लेकिन साउथ में उन एक्ट्रेस को पसंद किया जाता था जो गोल-मटोल हुआ करती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/471137af6edb7c124ea6bc1093167e302e077.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा ने आगे कहा कि उन्हें ऑडिशन के लिए वेट कम करने को कहा गया और जो उनके लिए बहुत हानिकारक हुआ करता था.गंदी बात फेम एक्ट्रेस का कहना है कि मुंबई में मैं पूरी तरह से टूट गई थी. लेकिन साउथ में उन एक्ट्रेस को पसंद किया जाता था जो गोल-मटोल हुआ करती थीं.
7/8
![फ्लोरा सैनी ने बताया कि मुंबई का सफर काफी खराब रहा, जिसकी वजह से उन्हें बॉडी की परेशानियों के साथ-साथ खाने की भी समस्या हो गई थी.फ्लोरा ने आगे कहा कि खाने से उनका रिश्ता प्यार और रिश्ता का रहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/954826c005a7eed5d18107580cf1a7abcce0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा सैनी ने बताया कि मुंबई का सफर काफी खराब रहा, जिसकी वजह से उन्हें बॉडी की परेशानियों के साथ-साथ खाने की भी समस्या हो गई थी.फ्लोरा ने आगे कहा कि खाने से उनका रिश्ता प्यार और रिश्ता का रहा
8/8
![फ्लोरा का कहना है कि मैं बता भी नहीं सकती ये सब कितना मुश्किल रहा. कई दिनों तक तो उन्हें भूखे रखना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कई दिनों तक नहीं खाया तो दुख हुआ और जब खाया तो दुख हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/93a47ef97cc73b9687da14b7b174d3e1dd8c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लोरा का कहना है कि मैं बता भी नहीं सकती ये सब कितना मुश्किल रहा. कई दिनों तक तो उन्हें भूखे रखना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कई दिनों तक नहीं खाया तो दुख हुआ और जब खाया तो दुख हुआ
Published at : 02 May 2022 12:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)