ढम ढम ढम ढोल बाजे: लोकगीतों पर जब बॉलीवुड ने दर्शकों को किया झूमने को मजबूर
तार बिजली से पतले - गैंग्स ऑफ वासेपुर जितनी लोकप्रिय रही उतना ही लोकप्रिय ये गाना भी रहा. बिहार में ये एक लोकगीत है जो शादी समारोह में दूल्हे के संदर्भ में महिलाएं गाती हैं. इस गीत को भी बॉलीवुड ने एक अलग पहचान दी और जमकर आज भी इस पर लोग थिरकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appढोली तारो ढोल बाजे - ये गाना गुजराती पृष्ठभूमि पर बना है जो वहां का लोकगीत है. हम दिल दे चुके सनम फिल्म का ये गाना ऐश्वर्या राय और सलमान खान पर फिल्माया गया था जो तब भी हिट था और आज भी हिट है.
बुमरो - मिशन कश्मीर में ये गाना प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया था. जिसमें लीड रोल में थे ऋतिक रोशन. ये कश्मीरी लोकगीत है जो वहां के शादी ब्याह के मौके पर गाया जाता है. खासतौर से मेहंदी के फंक्शन पर.
महंगाई डायन - सखी सईंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाय जात हैं. आज के संदर्भ में यह गाना बिल्कुल सटीक बैठता है. यह गाना भी लोकगीत ही था लेकिन जब पहली बार आमिर खान ने इसे सुना तो उन्होंने इसे अपनी फिल्म पीपली लाइव का हिस्सा बनाया. और आज भी खाना छाया हुआ है.
ससुराल गेंदा फूल - दिल्ली 6 का ये गाना ज़बरदस्त हिट रहा था. भले ही फिल्म न चली हो लेकिन इस गाने ने तब भी धूम मचाई थी और आज भी शादी ब्याह के गानों में इसे खूब बजाया जाता है. ये छत्तीसगढ़ में गाया जाने वाला लोकगीत है जिसे अपने म्यूज़िक से सजाया ए आर रहमान ने और आवाज़ दी रेखा भारद्वाज ने.
नवराई - इंग्लिश विंग्लिश का ये गाना मराठी का एक लोकगीत है. और इस गाने में भी मराठी भाषा की झलक दिखाई देती है. श्रीदेवी पर फिल्माया गया ये गाना आज भी शादी ब्याह में खूब बजाया जाता है और महिलाएं इस पर जमकर डांस करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -