Abhijeet Sawant से Salman Ali तक, कहां हैं Indian Idol के विनर्स, आज क्या कर रहे हैं?
अभिजीत सावंत- इंडियन आइडल सीजन 1 के विजेता अभिजीत सावंत ने करोड़ों दिलों को जीता था. शो जीतने के बाद, अभिजीत ने अपना खुद का एल्बम भी लॉन्च किया जिसे खूब सफलता मिली थी. उन्होंने कुछ बॉलीवुड ट्रैक भी गाए. कुछ साल बाद, उन्होंने एशियन आइडल में भी भाग लिया जिसमें वो नंबर 3 स्थान पर रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंदीप आचार्य- इंडियन आइडल सीजन 2 के विजेता संदीप जो बीकानेर से थे. 15 दिसंबर, 2013 को, उन्हें पीलिया की बीमारी का पता चला था. इसी वजह से उनका निधन हो गया था.
प्रशांत तमांग- सीजन 3 के विजेता प्रशांत ने खुद के कई एल्बम लॉन्च किए और हिंदी के साथ-साथ नेपाली भाषा में भी गाने गाए. वो कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल थे.
सौरभी देबबर्मा: सीजन 4 की विनर त्रिपुरा की रहने वाली थीं. शो जीतने के बाद उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम 'मेहरबान' भी लॉन्च किया जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
श्रीराम चंद्र मैनामपति- श्रीराम इंडियन आइडल सीजन 5 की ट्रॉफी जीतने वाले पहले साउथ इंडियन थे. उन्होंने बाद में कई तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए.
विपुल मेहता- छठे सीजन के विनर विपुल ने अपना म्यूजिक एल्बम हैलो नमस्ते सत श्री अकाल लॉन्च किया, जिसने कोई कमाल नहीं दिखाया. अब वो लाइव म्यूजिक शोज करते हैं.
एल.वी. रेवंत- सीजन 9 के विनर एलवी रेवंत ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के लिए अपनी आवाज दी है. अब तक वो कई साउथ फिल्मों में 200 से ज्यादा गाने गा चुके हैं.
सलमान अली: इंडियन आइडल सीजन 10 की ट्रॉफी जीतने के बाद सलमान सिंगर शो सुपरस्टार सिंगर के मेंटर बने. सलमान ने कुछ फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं और वो कई म्यूजिकल शो का हिस्सा भी बने.
सनी हिंदुस्तानी: इंडियन आइडल सीजन 11 के विनर सनी का अपना खुद का Youtube चैनल है. इसके अलावा वो देश-विदेश में म्यूजिकल शोज भी करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -