Indian Idol Winners: Abhijeet Sawant से लेकर Sourabhee Debbarma तक... आखिर कहां गायब हैं इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद ये शानदार विनर्स
मशहूर रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indion Idol) दर्शकों के पंसदीदा शोज में से एक है. इंडियल आइडल के कई कंटेस्टेंट आज अपने करियर की बुलंदियों को छू रहे हैं, लेकिन आज हम इंडियन आइडल (Indion Idol Show) के उन विनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस चकाचौंध की दुनिया में फिलहाल लापता हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो अब क्या कर रहे हैं फिर चाहे वो इंडियन आइडल के फर्स्ट सीजन के विनर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) हों या फिर सीजन 6 के विनर विपुल मेहता (Vipul Mehta). आज हम आपको बताएंगे कि इंडियन आइडल के ये विनर्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indion Idol) के पहले विजेता थे. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया था और बहुत कम समय में उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई थी. अभिजीत ने कई बॉलीवुड ट्रैक भी गाए. इसके अलावा उन्होंने खुद का एक म्यूजिक एलबम भी लॉन्च किया था जो कि हिट हुआ था. हालांकि अभिजीत पिछले काफी सालों से इंडस्ट्री की चर्चा से दूर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अभिजीत फिलहाल कई स्टेज शो करते हैं.
बीकानेर के रहने वाले संदीप आचार्य ने इंडियन आइडल सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था. संदीप ने कई बॉलीवुड ट्रेक भी गाए. लेकिन साल 2013 में संदीप इस दुनिया को छोड़कर चले गए
इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग ने साल 2007 में शो की ट्रॉफी जीती थी. शो जीतने के बाद तमांग काफी फेमस हुए थे और उन्होंने कई हिंदी गाने भी गाए, लेकिन तमांग फिलहाल कहां हैं और क्या कर रहे हैं इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है.
त्रिपुरा की रहने वाली सौरभी देबबर्मा इंडियन आइडल शो के सीजन 4 की विजेता भी रही. सौरभी ने खुद का म्यूजिक एल्बम ‘मेहरबान’ भी लॉन्च किया था. इतना ही नहीं सौरभी ने 4.30 मिनट तक उल्टा गाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल किया है.
श्रीराम इंडियन आइडल सीजन 5 की ट्रॉफी जीतने वाले पहले साउथ इंडियन थे. शो जीतने के बाद श्रीराम की जबरदस्त फैन फॉलोविंग बढ़ी. उन्होंने सुबानअल्लाह, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसे गाने भी गाए हैं.
विपुल मेहता इंडियन आइडल सीज़न 6 के विनर थे. उन्होंने ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद ही पहला सिंगल 'वंदे मातरम' रिलीज किया था जो हिट रहा. फिलहाल वो इंडस्ट्री से तो दूर हैं लेकिन कई जगहों पर स्टेज शो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -