Actresses Father in laws: ऐश्वर्या राय से दीपिका पादुकोण तक, जानिए अपने ससुर से कैसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं ये एक्ट्रेसेस
बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं जो अकसर अपने ससुराल की तारीफ करती नजर आती हैं. ससुराल में पति के अलावा भी ये लोग दूसरे सदस्यों संग काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बात ससुर की करें तो बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं जो उनके बेहद करीब हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम कपूर अपने ससुर के साथ दोस्तों जैसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अकसर सोनम अपने ससुर के साथ वेकेशन पर जाती हैं. सोनम कपूर की फैमिली फोटोज में भी उनके और उनके ससुर की अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है.
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी की है. दीपिका के ससुर का नाम जगजीत सिंह भवनानी है. दीपिका बता चुकी हैं कि वह अपने ससुर को पिता की तरह मानती हैं. दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग नजर भी आती है.
अमिताभ बच्चन ना सिर्फ अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुर हैं बल्कि उनके को स्टार भी रह चुके हैं. ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन के बीच ससुर-बहू से इतर पिता बेटी जैसी बॉन्डिंग नजर आती है. ऐश्वर्या बता चुकी हैं कि वह अमिताभ बच्चन की बहू बनकर खुद को बहुत लकी महसूस करती हैं.
नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से शादी की है. नेहा के ससुर बिशन सिंह बेदी मशहूर क्रिकेटर रहे हैं. नेहा अपने ससुर को पिता समान मानती हैं. वह कहती भी हैं कि एक पिता को छोड़ कर ससुराल आईं और यहां दूसरे पिता मिल गए.
रितिक रोशन की पत्नी ,सुजैन तलाक के बाद भी अपने ससुर के बेहद करीब हैं. वह अकसर उनसे मिलने जाती हैं. दोनों साथ में बेहद खुश नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -