Akshay Kumar से लेकर Alia Bhatt तक, इन कलाकारों के पास नहीं है भारत की नागरिकता
आलिया भट्ट(Alia Bhatt) - आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कागज़ों के आधार पर आलिया भट्ट भी भारत की नागरिक नहीं हैं. बल्कि वो ब्रिटिश नागरिकता रखती हैं. उनके पास पासपोर्ट भी ब्रिटेन का ही है. इसके पीछे कारण ये है कि आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ब्रिटेन से हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी लियोनी(Sunny Leone) - बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी का जन्म भले ही भारत में हुआ लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. उनके पास यूएस और कनाडा दोनों देशों की दोहरी नागरिकता है. हालांकि वो भारत में ही पति डेनियल और दोनों बच्चों के साथ रहती हैं लेकिन उनके विदेशों में भी घर हैं.
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) - आज बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण भी भारतीय नागरिकता नहीं रखती हैं. बल्कि उनके पास डेनमार्क की नागरिकता है. क्योंकि उनका जन्म डेनमार्क में हुआ था. और वहीं का पासपोर्ट वो रखती हैं.
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) - लगभग 3 दशक हो चुके हैं अक्षय को इस इंडस्ट्री में लेकिन फिलहाल वो भारत के नागरिक नहीं हैं और इसीलिए वो वोट भी नहीं डालते. अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता है जो उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर ने सम्मान के तौर पर दी थी.
कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) - अभिनेत्री कैटरीना कैफ के पिता कश्मीरी तो वहीं मां ईसाई हैं. लेकिन फिर भी कैटरीना के पा भारतीय नागरिकता नहीं है. और न ही वो भारत में वोट डाल सकती हैं. कैटरीना का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -