Vijay Deverakonda से लेकर Nayanthara तक, कई बॉलीवुड फिल्मों को ‘ना’ कह चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स!
![Vijay Deverakonda से लेकर Nayanthara तक, कई बॉलीवुड फिल्मों को ‘ना’ कह चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स! Vijay Deverakonda से लेकर Nayanthara तक, कई बॉलीवुड फिल्मों को ‘ना’ कह चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/9897dbc3352090781b615eaa05a78cc786b90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बड़े पर्दे पर खासकर बॉलीवुड में काम करना किसी भी एक्टर का ड्रीम होता है. हालांकि, आज हम आपको साउथ सिनेमा के कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड से पहले साउथ सिनेमा को तवज्जो दी और कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए. इन स्टार्स में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), नयनतारा (Nayanthara) से लेकर महेश बाबू (Mahesh Babu) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तक शामिल हैं. आइए डालते हैं एक नजर…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Vijay Deverakonda से लेकर Nayanthara तक, कई बॉलीवुड फिल्मों को ‘ना’ कह चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स! Vijay Deverakonda से लेकर Nayanthara तक, कई बॉलीवुड फिल्मों को ‘ना’ कह चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/50ca02930976e10de463cb3bde8185d64c265.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda): एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर (Liger) ना सिर्फ तेलुगु बल्कि हिंदी में भी रिलीज की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय देवरकोंडा सिर्फ हिंदी फिल्म करने में इंटरेस्टेड नहीं थे और बताया जाता है कि एक्टर इससे पहले भी कई हिंदी फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुके हैं जिनमें करण जौहर की एक फिल्म शामिल है.
![Vijay Deverakonda से लेकर Nayanthara तक, कई बॉलीवुड फिल्मों को ‘ना’ कह चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स! Vijay Deverakonda से लेकर Nayanthara तक, कई बॉलीवुड फिल्मों को ‘ना’ कह चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/cfa08b3e79ff0eb75c7862dcca1ecbc41ce13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
नयनतारा (Nayanthara): साउथ सेंसेशन नयनतारा पहली बार किसी बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं. फिल्ममेकर एटली की अपकमिंग फिल्म में नयनतारा शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि नयनतारा इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकी हैं और इनमें चेन्नई एक्सप्रेस का गाना ‘वन टू थ्री फोर’ भी शामिल है.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) : सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी बॉलीवुड फिल्मों में कम ही दिलचस्पी लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू ने कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को करने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद यह फिल्म सलमान खान को ऑफर की गई थी.
महेश बाबू (Mahesh Babu): सुपरस्टार महेश बाबू साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू कई बार बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुके हैं. बहरहाल, अब खबर ये है कि वे एस.एस. राजामौली की नेक्स्ट फिल्म में बतौर लीड नजर आएंगे. इस फिल्म को अन्य भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -