भगवान का शुक्र हैः कुछ यही बोलते दिखे थे बॉलीवुड स्टार, जब होते होते बचे थे शूटिंग सेट्स पर हादसों का शिकार
लारा दत्ताः फिलहाल लारा दत्ता फिल्मों में कम ही नज़र आती हैं लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वो भी हादसे का शिकार होती होती बचीं. जब अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म के गाने की शूटिंग वो समुद्र की लहरों के बीच कर रही थीं. एक तेज़ लहर से उनका संतुलन बिगड़ा और वो पानी में बहने लगीं तभी अक्षय कुमार ने उन्हें बचाया था और सेट पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.(फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खानः तेरे नाम फिल्म तो आपको याद ही होगी इस फिल्म के एक सीन में सलमान खान को रेलवे ट्रैक पर चलना था वो भी तब जब उनके पीछे से ट्रेन आ रही होगी. जब सलमान इस सीन को शूट कर रहे थे तो उन्हें आभास ही नहीं हुआ कि ट्रेन उनके काफी करीब आ चुकी है. लेकिन समय रहते को स्टार की सूझबूझ से उनकी जान बच गई.(फोटो - सोशल मीडिया)
सनी लियोनः एक्ट्रेस भी समुद्र की लहरों की चपेट में आते आते बची थीं जब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. तेज़ लहरों के चलते वो सीधे पानी के नीचे जाने लगी थीं. लेकिन समय रहते उन्हें और उनके कोस्टार दोनों को बचा लिया गया.(फोटो - सोशल मीडिया)
आयशा टाकियाः एक फिल्म की शूटिंग के दौरान आयशा को चलती ट्रेन में चढ़ना था लेकिन उनका बैलेंस बिगड़ा और वो सीधे नीचे चा गिरीं दूसरे ट्रैक पर जहां पर एक ट्रेन सामने से आ रही थी लेकिन सूझबूध से ये हादसा रोक दिया गया.(फोटो - सोशल मीडिया)
ऐश्वर्या रायः पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय भी हादसे का शिकार होते होते बची थीं. जब एक जीप की टक्कर से ऐश्वर्या को काफी चोट लगी थी ये हादसा फिल्म खाकी के सेट पर हुआ था.(फोटो - सोशल मीडिया)
सैफ अली खानः अभिनेता सैफ अली खान भी शूटिंग के दौरान बाइक से गिरकर जख्मी हो चुके हैं जिससे उनके सिर पर काफी चोट लगी थी.(फोटो - सोशल मीडिया)
ऋतिक रोशनः कृष फिल्म की शूटिंग के दौरान केबल से लटके ऋतिक तकरीबन 50 फीट की ऊंचाई से गिरे थे जिससे उन्हें काफी चोटें आई थीं लेकिन गनीमत ये रही इनकी जान बच गई.(फोटो - सोशल मीडिया)
अमिताभ बच्चनः फिल्म कुली के सेट पर बिग बी के साथ जो हादसा हुआ वो तो पूरी दुनिया जानती है. इस एक हादसे से उनकी जान पर बन आई थी. लेकिन ये कुदरत का करिश्मा था कि अमिताभ आज हमारे बीच मौजूद हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
नरगिसः अभिनेत्री नरगिस तब मदर इंडिया की शूटिंग कर रही थीं जब वो आग की चपेट में आ गईं. लेकिन सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाई और यही से दोनों की प्रेम कहानी की शुरूआत हो गई थी.(फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -