Amrita Singh से Karishma Kapoor तक, इन Star Wives ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी
बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं जिनकी जोड़ियों की एक समय लोग तारीफ किया करते थे. हालांकि, बीतते समय के साथ यह जोड़ियां भीं टूटती चली गईं. आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही जोड़ियों, मसलन एक्ट्रेस या बॉलीवुड स्टार्स की एक्स वाइफ्स की बात करेंगे, जिन्होंने तलाक के बाद फिर शादी नहीं की और आज भी वह अकेली हैं. तो आइए शुरू करते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेनिफ़र विंगेट : टीवी सेलिब्रिटी जेनिफ़र विंगेट एक्टर करण सिंह ग्रोवर की सेकंड वाइफ थीं. दोनों ने 2012 में शादी की थी लेकिन शादी के मात्र चार सालों बाद ही करण ने जेनिफ़र को छोड़ बिपाशा से शादी कर ली थी. जेनिफ़र ने करण से तलाक के बाद शादी नहीं की और वह आज भी अकेली हैं.
करिश्मा कपूर : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की सगाई एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ हो गई थी. हालांकि, कुछ पारिवारिक कारणों के चलते इनकी शादी नहीं हो पाई. जिसके बाद करिश्मा ने अपने बचपन के दोस्त संजय कपूर से 2003 में शादी कर ली थी. शुरू में सबकुछ अच्छा रहा दोनों के दो बच्चे भी हुए, हालांकि 2016 आते-आते तक दोनों के बीच झगड़े इस कदर बढ़ गए थे कि इनका तलाक हो गया. तलाक के बाद से आज तक करिश्मा जहां अकेली हैं, वहीं उनके एक्स हसबैंड संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली है.
रीना दत्ता : एक्टर आमिर खान की पहली वाइफ का नाम था रीना दत्ता, कहते हैं आमिर एक समय रीना के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्हें अपने खून से लव लैटर लिखा करते थे. रीना ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ 1986 में आमिर से शादी कर ली थी. हालांकि, 16 साल साथ रहने और दो बच्चे होने के बावजूद दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद आमिर ने जहां किरण राव से शादी कर ली वहीं रीना आज भी अकेली हैं.
अमृता सिंह : एक्टर सैफ अली खान अपनी पहली वाइफ अमृता सिंह से उम्र में 12 साल छोटे थे. दोनों ने 1991 में शादी की थी और इस शादी से उन्हें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हुए. हालांकि, यह जोड़ी भी लंबे समय तक साथ नहीं रह सकी और 2004 में इनके रास्ते भी जुदा हो गए थे. अमृता जहां आज भी अकेली हैं, वहीं सैफ ने 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी.
आरती बजाज : फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और आरती एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और इन्होंने शादी भी कर ली थी. हालांकि, 9 साल साथ रहने और एक बेटी होने के बावजूद इन्होंने तलाक ले लिया था. तलाक के बाद जहां अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि से शादी कर ली थी, वहीं आरती आज भी सिंगल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -