एक्सप्लोरर
AnushKa Sharma – Virat Kohli से लेकर Priyanka Chopra – Nick Jonas तक, इन सेलेब्स के Wedding Pose खूब किए जाते हैं कॉपी
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16215214/deepika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![अनुष्का शर्मा की तरह ही दीपिका पादुकोण ने भी इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. ये शादी ज़बरदस्त चर्चाओं में रही थी वहीं वेडिंग फोटोज़ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ही काफी प्यारे लग रहे थे. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/09005902/15427181295bf402b1c60fe.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा की तरह ही दीपिका पादुकोण ने भी इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. ये शादी ज़बरदस्त चर्चाओं में रही थी वहीं वेडिंग फोटोज़ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ही काफी प्यारे लग रहे थे. (Photo Credit - Instagram)
2/8
![प्रियंका चोपड़ा ने भी 2018 में ही निक जोनस संग दो रीति रिवाज़ों से शादी की थी. इस शादी के चर्चे और शादी की तस्वीरों को देखने की चाह फैंस में ज़बरदस्त थी लेकिन काफी समय के बाद ये तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन जब सामने आई तो इन्हें देख हर लड़की की बस यही चाह थी कि उनकी शादी में भी ऐसा ही वेडिंग शूट हो. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/05205939/priyanka-chopra-wedding-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा ने भी 2018 में ही निक जोनस संग दो रीति रिवाज़ों से शादी की थी. इस शादी के चर्चे और शादी की तस्वीरों को देखने की चाह फैंस में ज़बरदस्त थी लेकिन काफी समय के बाद ये तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन जब सामने आई तो इन्हें देख हर लड़की की बस यही चाह थी कि उनकी शादी में भी ऐसा ही वेडिंग शूट हो. (Photo Credit - Instagram)
3/8
![बीते साल ही एक और सेलिब्रेटी शादी के बंधन में बंध गईं. हम बात कर रहे हैं नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह. खास बात ये थी कि इन्होंने अपनी जिंदगी के इन खास पलों को अपने फैंस के साथ साझा किया था. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/05000651/neha-kakkar-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते साल ही एक और सेलिब्रेटी शादी के बंधन में बंध गईं. हम बात कर रहे हैं नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह. खास बात ये थी कि इन्होंने अपनी जिंदगी के इन खास पलों को अपने फैंस के साथ साझा किया था. (Photo Credit - Instagram)
4/8
![मेहंदी, संगीत, हल्दी और फेरों के साथ साथ रिसेप्शन की तस्वीरें भी नेहा और रोहनप्रीत ने जब शेयर की तो लोगों को खूब पसंद आईं. कई दुल्हनें नेहा के वेडिंग लहंगे और वेडिंग पोज़ को कॉपी कर चुकी हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/05000538/neha-kakkar-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेहंदी, संगीत, हल्दी और फेरों के साथ साथ रिसेप्शन की तस्वीरें भी नेहा और रोहनप्रीत ने जब शेयर की तो लोगों को खूब पसंद आईं. कई दुल्हनें नेहा के वेडिंग लहंगे और वेडिंग पोज़ को कॉपी कर चुकी हैं. (Photo Credit - Instagram)
5/8
![2017 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी शादी के बंधन में बंधे. इटली में गुपचुप हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में सब्यसाची के मल्टीकलर लहंगे में अनुष्का काफी खूबसूरत लगी थीं. वहीं जब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो हर कोई इनका दीवाना हो गया था. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/27154746/anushkasharma_20210227_094624_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2017 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी शादी के बंधन में बंधे. इटली में गुपचुप हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में सब्यसाची के मल्टीकलर लहंगे में अनुष्का काफी खूबसूरत लगी थीं. वहीं जब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो हर कोई इनका दीवाना हो गया था. (Photo Credit - Instagram)
6/8
![इसी साल वेलेंटाइन के अगले ही दिन दीया मिर्ज़ा भी दूसरी बार शादी के बंधन में बंधीं. उन्होंने वैभव रेखी संग शादी की है. वहीं शादी में वो लाल सुर्ख जोड़े में दिखे थे और दोनों के वेडिंग पोज़ काफी वायरल हुए हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16191851/dia-mirza-wedding-pics-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी साल वेलेंटाइन के अगले ही दिन दीया मिर्ज़ा भी दूसरी बार शादी के बंधन में बंधीं. उन्होंने वैभव रेखी संग शादी की है. वहीं शादी में वो लाल सुर्ख जोड़े में दिखे थे और दोनों के वेडिंग पोज़ काफी वायरल हुए हैं. (Photo Credit - Instagram)
7/8
![नताशा दलाल और वरुण धवन भी उन सेलेब्स में से हैं जिनकी शादी इसी साल हुई है. वहीं शादी के बाद दोनों की जो तस्वीरें सामने आई उन्हें देख लोग उनके फिर से फैन बन गए. बेहद खूबसूरत इस जोड़ी ने शानदार फोटोशूट से दिल जीत लिया था. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/24224613/141705767_704492370264057_9080333672066976797_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नताशा दलाल और वरुण धवन भी उन सेलेब्स में से हैं जिनकी शादी इसी साल हुई है. वहीं शादी के बाद दोनों की जो तस्वीरें सामने आई उन्हें देख लोग उनके फिर से फैन बन गए. बेहद खूबसूरत इस जोड़ी ने शानदार फोटोशूट से दिल जीत लिया था. (Photo Credit - Instagram)
8/8
![मई, 2018 को सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे. बी टाउन में ये शादी काफी चर्चा में रही थी. वहीं सोनम कपूर के ब्राइडल आउटफिट के अलावा जो सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आया वो था अभिनेत्री का ब्राइडल शूट. उनके वेडिंग पोज़ फैंस को खूब भाए थे. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12043723/Sonam.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मई, 2018 को सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे. बी टाउन में ये शादी काफी चर्चा में रही थी. वहीं सोनम कपूर के ब्राइडल आउटफिट के अलावा जो सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आया वो था अभिनेत्री का ब्राइडल शूट. उनके वेडिंग पोज़ फैंस को खूब भाए थे. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion