Anushka Sharma की परी से लेकर Hardik Pandya के लाडले तक, क्या आप जानते हैं इन स्टार किड्स के नाम का मतलब?
वामिका(Vamika) - 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. जिसके नाम का ऐलान विराट कोहली और अनुष्का ने हाल ही में किया है. उन्होंने बेटी का नाम वामिका रखा है जो वैसे तो उनके मम्मी पापा के नाम से मिलकर बना है लेकिन ये नाम मां दुर्गा का एक स्वरूप भी है. अर्धनारीश्वर के नारी स्वरूप को वामिका कहा जाता है. (Photo Credit - instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनायरा(Anayra) - यूं तो कपिल शर्मा हाल ही में एक बेटे के पापा बने हैं लेकिन बीते साल उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक प्यारी सी गुड़िया को भी जन्म दिया था. जिसका नाम दोनों ने बड़े प्यार से अनायरा रखा है. जिसका भी एक खूबसूरत मतलब है क्योंकि ये देवी लक्ष्मी का ही एक और नाम है. (Photo Credit - instagram)
सापो(Sappho) - कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी का नाम सापो रखा है. जो एक ग्रीक कवि के नाम पर है. सापो काफी अलग और अनूठा नाम है. जब कल्कि ने बेटी के नाम का ऐलान किया था तब ये सोशल मीडिया पर काफी सर्च हुआ था. (Photo Credit - instagram)
समीशा(Sameesha) - शिल्पा शेट्टी बीते साल सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी हैं. और उन्होंने नाम रखा है समीशा. स का संस्कृत में अर्थ होता है ‘होना’ जबकि रशियन भाषा में मीशा मतलब जो ईश्वर के जैसा हो. ऐसे में शिल्पा और राज कुंद्रा की लाडली का नाम भी काफी खूबसूरत है. (Photo Credit - instagram)
अगस्तया(Agastya) - जो एक महान विद्वान और सप्तर्षियों में से एक थे. और उन्होंने संत का दर्जा दिया गया था. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे का नाम अगस्तया ही रखा है. जो बेहद खूबसूरत नाम है. (Photo Credit - instagram)
वेद(Ved) - एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल के घर बीते साल ही खुशखबरी आई है. उनके घर बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने वेद रखा है. जिसका अर्थ होता है पवित्र पाठ जो दिव्य ज्ञान देता हो. (Photo Credit - instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -