Bollywood Celebrities Pets Instagram: प्रियंका चोपड़ा से लेकर जान्हवी कपूर तक ने बनाया पेट्स अकाउंट, फॉलोवर्स किसी स्टार से कम नहीं !
आज के टाइम काम के बाद जब थके हारे घर लौटते हैं और घर जाते ही आपके पेट्स आपको अपना प्यार दिखाना शुरू करते हैं तो वो समय आपको ऐसा लगता है कि सारी थकान गायब हो चुकी है. इतना ही नहीं पेट्स रखने का आइडिया भी चेहरे पर मिलियन डॉलर की मुस्कान ले आता है. ऐसे ही हमारे कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी हैं, जिन्होंने पेट्स रखे हैं और उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी बनाया है, जहां वो उनकी प्यारी और गुदगुदाने वाली फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स और उनके पेट्स सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में बातने जा रहे हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के पेट्स के बारे में बात करें तो उनके पास दो डॉगी और दो बिल्लियां है जिनका नाम बेला, जैस्मीन, गोकू और कीटी है. उन सभी के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैं. जहां उनके बायों में लिखा है बेला - 'Famous on the gram', जैस्मीन - 'Meows, climbs and a whole lot of love!', गोकू - 'Always bring me snacks', कीटी - 'Too cool to care!
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास एडवर्ड नाम की एक सफेद फारसी बिल्ला है और वो अक्सर ही एडवर्ड की प्यारी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. एडवर्ड के बायो में लिखा है 'Momma's boy @aliaabhatt. Eddiiee...'.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की भी एक बेहद प्यारी दोस्त है जिसका नाम पांडा कपूर है, जिनका हाल में ही इंस्टाग्राम अकाउंट बना है. उनके बायो में लिखा है 'Cutest Havanese Doggy Everrrrr @khushi05k ‘s son'
इंटरनेशनल ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने साल 2016 में एक बेहद प्यारा सा पप्पी गोद लिया था और अपने प्यारे डॉगी का नाम डायना रखा. डायना चोपड़ा जोनास के नाम से उसका अपना एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. डायना के बायो में लिखा है 'The apple doesn’t fall far from the tree'.
बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम के सिया और बेली नाम के दो प्यारे प्यारे डॉगी, जिन्हें वो अपने बच्चे की तरह रखते हैं. उनके भी अपने इंस्टा पेज हैं और उन्हें अपने फॉलोअर्स का भरपूर प्यार मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -