Jab We Met के अंशुमन से लेकर 3 Idiots के चतुर तक, वो किरदार जिनसे पहले हुई नफरत, बाद में हो गया प्यार
3 Idiots (Chatur): आमिर खान, आर माधवन और और शरमन जोशी जैसे सितारों से सजी फिल्म 3 इडियट्स तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म का एक और किरदार काफी पॉपुलर हुआ था. वो था चतुर. भले ही किरदार दिलचस्प था लेकिन फिल्म में चतुर की चालाकी किसी को भी पसंद नहीं आई थी. हालांकि इस किरदार को फिर भी लोगों का प्यार मिला. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMunna Bhai MBBS (Dr. J Asthana): संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस जबरदस्त फिल्मों में से एक मानी जाती है. जिसमें बोमन ईरानी डॉक्टर के किरदार में थे. चूंकि ये किरदार मुन्ना भाई के खिलाफ रहा इसलिए लोगों ने उससे फिल्म में नफरत की. लेकिन असल में इस रोल के लिए बोमन ने खूब तारीफ हासिल की थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Mohabbatein (Narayan Shankar): प्रतिष्ठा और उसूलों के लिए जीने वाले नारायण शंकर यानि अमिताभ बच्चन ने मोहब्बते में काफी गंभीर रोल निभाया था. जिसके कारण उन्हें तारीफ तो मिली लेकिन इतने कड़े अनुशासित व्यक्ति को लोग कम ही पसंद करते हैं. पर आज भी अमिताभ के इस रोल को खूब याद किया जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Jab We Met (Anshuman): करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट में अंशुमन का किरदार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना था. फिल्म में ये काफी महत्वपूर्ण किरदार था लेकिन उन्होंने शुरूआत में अंशुमन को पसंद नहीं किया था. पर बाद में लोगों को अहसास हुआ कि ये किरदार भी कहानी के लिए कितना खास था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Dil Chahta Hai ( Subodh): अगर आपने दिल चाहता है फिल्म देखी है तो आपने टाइम टेबल के हिसाब से चलने वाले सुबोध को भी देखा होगा. फिल्म का ये किरदार काफी अनूठा था जिससे पहले तो लोगों को चिड़ हुई लेकिन फिर उन्हें खूब पसंद भी किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -