South Stars Education: किसी ने एक्टर बनने के लिए छोड़ दी पढ़ाई तो किसी के पास है B.Tech, BBA की डिग्री, इतने पढ़े-लिखे हैं साउथ एक्टर्स
South Indian Actors Education: क्या आप जानते हैं आपके फेवरेट साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), महेश बाबू (Mahesh Babu), रजनीकांत (Rajinikanth), प्रभास (Prabhas), विजय (Vijay) आदि की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म पुष्पा (Pushpa) से धमाल मचा रहे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पहले चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से स्कूलिंग की. इसके बाद वह उन्होंने हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से BBA (बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) किया.
रजनीकांत (Rajinikanth) ने पहले बेंगलुरु के गविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मॉडल प्राइमरी स्कूल से स्कूलिंग की. इसके बाद उनके भाई ने उन्हें रामकृष्ण मठ भेज दिया जहां उन्होंने वेदों और इतिहास की पढ़ाई की. यहीं से उन्हें एक्टिंग में रूचि जागी जिसके बाद उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया और एक्टिंग की दुनिया में कूद पड़े.
धनुष (Dhanush) ने 12वीं तक ही पढ़ाई चेन्नई से की है. वह कॉलेज नहीं जा पाए क्योंकि वह कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके थे लेकिन उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन) किया है.
विजय (Vijay) भी साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशन में डिग्री लेने के लिए एडमिशन लिया था मगर एक्टिंग में दिलचस्पी के चलते उन्होंने कॉलेज से ड्रॉप ले लिया था.
महेश बाबू (Mahesh Babu) को टॉलीवुड का प्रिंस कहा जाता है. उन्होंने चेन्नई के सेंट बेड़े एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से स्कूलिंग की और उसके बाद चेन्नई के लोयोला कॉलेज से B.Com (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स)की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन खत्म होने के तीन-चार महीने के अंदर ही उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.
प्रभास (Prabhas) इंडियन सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनके पास हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से B.Tech की डिग्री है. B.Tech पूरा करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -