एक्सप्लोरर
किसी के पास 80 लाख की ऑडी तो कोई चलता है मर्सिडीज, ऐसा है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma की स्टारकास्ट का कार कलेक्शन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
1/6

दिशा वकानी: शो में दयाबेन के किरदार में जान डालने वाली दिशा के पास ऑडी Q7 है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. दिशा पिछले पांच साल से शो में नजर नहीं आई हैं. वह मैटरनिटी ब्रेक पर थीं और तब से शो में वापसी नहीं की है.
2/6

दिलीप जोशी: दिलीप जोशी शो में जेठालाल की भूमिका में बेहद पॉपुलर हैं. वह पिछले 13 साल से इस भूमिका में दर्शकों का दिल जीतते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि दिलीप को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है. उनके पास 80 लाख रुपये की ऑडी Q7 है. इसके अलावा उनके पास टोयोटा इनोवा है जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है.
3/6

मुनमुन दत्ता: शो में बबिता अय्यर का किरदार निभाकर दर्शकों की फेवरेट बनीं मुनमुन दत्ता के पास दो गाड़ियां हैं, इनमें एक इनोवा क्रिस्टा और स्विफ्ट डिजायर जैसी कारें शामिल हैं.
4/6

भव्य गांधी: शो में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी भी लग्जरी कार के शौक़ीन हैं. उनके पास ऑडी A4 है जिसकी कीमत 47 लाख रूपये है. भव्य ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है और वह गुजराती फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं.
5/6

अमित भट्ट: सीरियल में बापूजी की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार है. वह भी इस शो में 13 साल से इस भूमिका को निभाते आ रहे हैं.
6/6

शैलेश लोढ़ा: शो में तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा भी लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज़ GLS E क्लास, ऑडी Q3, कोरल और इंडिगो जैसी कारों का कलेक्शन है.
Published at : 17 Aug 2021 06:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion