एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Dilip Joshi से Munmun Dutta तक, ये है इन कलाकारों का पहला टीवी शो

दिलीप जोशी- मुनमुन दत्ता (फाइल फोटो)
1/5

दिलीप जोशी- सबके चहेते जेठालाल चंपकलाल गड़ा उर्फ दिलीप जोशी का पहला टीवी शो 'कभी ये कभी वो' था जो साल 1994 में आया था. हालांकि एंटरटेनमेंट इडस्ट्री में इनका एक लंबा सफर रहा है. टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिनमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में शामिल हैं.
2/5

मुनमुन दत्ता- जेठालाल की क्रश मिसेज बबीता अय्यर उर्फ मुनमुन दत्ता ने साल 2004 में हम सब भारती शो से टेलीविजन पर डेब्यू किया था. दिलीप जोशी भी शो का हिस्सा थे. मुनमुन बॉलीवुड की कुछ फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
3/5

शैलेश लोढ़ा- जेठालाल के सबसे अच्छे दोस्त और लेखक, तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा ने साल 2007 में पॉपुलर कॉमेडी शो, कॉमेडी सर्कस में एक प्रतियोगी के रूप में टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
4/5

अमित भट्ट- जेठालाल के बापूजी चंपक लाल गड़ा उर्फ अमित भट्ट ने कई टेलीविजन प्रोजेक्ट्स में काम किया है. हालांकि, उन्होंने साल 2002 में कॉमेडी शो खिचड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं उन्होंने साल 2006 में सब टीवी के शो F.I.R में भी काम किया था.
5/5

राज अनादकट- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने टेलीविजन पर अपना डेब्यू साल 2016 में एक रिश्ता साझेदारी का से किया था. बाद में वो भव्या गांधी की जगह बड़े टपू के रूप में इस शो का हिस्सा बने.
Published at : 18 Jul 2021 10:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion