गॉडफादर से लेकर पुष्पा: द रूल तक, दर्शकों को है साउथ की इन अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार
हाल ही में रिलीज हुई साउथ सिनेमा की फिल्मों जैसे ‘पुष्पा’, ‘आर.आर.आर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. ना सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी पट्टी में भी इन फिल्मों ने अपना ज़बरदस्त जलवा बिखेरा है. आपको बता दें कि ‘पुष्पा’, ‘आर.आर.आर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की आंधी ऐसी चली कि इसके आगे कई बॉलीवुड फ़िल्में ताश के पत्तों की तरह उड़ गईं. बहरहाल, आज हम आपको बताने वाले हैं साउथ की ही कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिनकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगॉडफादर : साउथ की जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है गॉडफादर, इस फिल्म में सलमान खान और चिरंजीवी मुख्यभूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है.
सलार : केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘सलार’ साल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास और श्रुति हसन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
यशोदा : एक्ट्रेस सामंथा फिल्म यशोदा में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. यह फिल्म एक साइंस फिक्शन है जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज की जाएगी.
लाइगर : तेलुगु सुपरस्टार विजय देवराकोंडा की बहुचर्चित फिल्म लाइगर को लेकर भी लोगों में ज़बरदस्त उत्सुकता है. फिल्म में विजय एक फाइटर की भूमिका में नज़र आएंगे साथ ही इस फिल्म में इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन का भी रोल है. यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -