सुनहरे पर्दे पर चमकने वाले वो सितारे, जिन्होंने राजनीति की दुनिया में भी कमाया नाम
सिनेमा के सितारों का राजनीति की तरफ काफी पहले से झुकाव रहा है. कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर के दूसरे पड़ाव में राजनीति की दुनिया में कदम रखा. कई कामयाब रहे और कई फेल हो गए. सितारों की दूसरी पीढ़ी में भी कई ऐसे फिल्मी सितारे हैं जिन्होंने राजनीति को चुना है. कई सितारे तो ऐसे हैं जो फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी काम कर रहे हैं और नाम कमा रहे हैं. ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में आज आपको बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के डिस्को डांसर यानि मिथुन चक्रवर्ती भी राजनीति में आ चुके हैं. उन्होंने साल हाल ही में हुए बंगाल चुनाव में टीएमसी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन फिल्मों से दूर राजनीति में सक्रिय हैं. वो साल 2004 में पहली बार समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद चुनी गई थीं. अपने राजनीतिक करियर में वो विवादों का सामना भी कर चुकी हैं.और संसद में मुखर बयानों के लिए जानी जाती है.
बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने साल 2019 में बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुवान लड़ा औऱ लोगों ने उन्हें भारी मतों से जीत भी दिलवाई. फिलहाल वो गुरदासपुर से सांसद है.
बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती सिंगर होने के साथ-साथ पॉलिटीशियन भी हैं. मिमी पश्चिम बंगाल के जादवपुर से लोकसभा सांसद है. वो कई बार संसद में बेबाक तरीके से अपनी बात रखते हुए नजर आ चुकी हैं.
बॉलीवुड में एक दशक तक अपनी अदाओं का जादू चलाने के बाद एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी राजनीति की और कदम बढ़ा लिया. पिछले कई सालों से वो सफल राजनेता हैं. फिलहाल वो यूपी के मथुरा से सांसद है.
हाल ही में अपने पति से विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने पहली बार साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा और उसमें जीत भी हासिल की. बता दें कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. और यहां से उन्होंने बीजेपी के शायंतन बसु और कांग्रेस के काजी अब्दुल रहीम को करारी हार दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -