एक्सप्लोरर
ileana d'cruz से लेकर Yami Gautam तक, बला की खूबसूरत हैं ये एक्ट्रेस, लेकिन टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में नहीं हो सकीं शुमार
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/45f3bc5ff2e04d8626f3ec14b283279f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इलियाना डिक्रूज और यामी गौतम(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![Ileana d'cruz - साउथ से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं इलियाना अजय देवगन से लेकर वरुण धवन तक के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वो जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश और ग्लैमरस भी हैं. इंडस्ट्री में उन्हें 8 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी उन्हें वो कामयाबी नहीं मिली है जितनी उन्हें मिलनी चाहिए थी. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/f60c72c87f242f15342810db2b4d3a12f6765.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Ileana d'cruz - साउथ से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं इलियाना अजय देवगन से लेकर वरुण धवन तक के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वो जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश और ग्लैमरस भी हैं. इंडस्ट्री में उन्हें 8 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी उन्हें वो कामयाबी नहीं मिली है जितनी उन्हें मिलनी चाहिए थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6
![Neha Sharma - यंगिस्तान से लेकर तान्हाजी तक में नज़र आ चुकीं नेहा शर्मा बेहद ही खूबसूरत हैं. इसके अलावा भी उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया है लेकिन फिर भी वो टॉप एक्ट्रेसेस में अब तक शुमार नहीं हो सकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/c28c8a79063856f3ed9420d07a579cbe1356c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Neha Sharma - यंगिस्तान से लेकर तान्हाजी तक में नज़र आ चुकीं नेहा शर्मा बेहद ही खूबसूरत हैं. इसके अलावा भी उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया है लेकिन फिर भी वो टॉप एक्ट्रेसेस में अब तक शुमार नहीं हो सकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6
![Prachi Desai - प्राची देसाई ने टेलीविज़न से बड़े पर्दे पर कदम रखा था. और उन्हें छोटे पर्दे की तरह सिल्वर स्क्रीन पर भी खूब पसंद किया गया. लेकिन फिर भी वो अपना जादू इंडस्ट्री में नहीं चला सकीं.(फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/f6389b60a10f6304a585be1abd68148a9bd12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Prachi Desai - प्राची देसाई ने टेलीविज़न से बड़े पर्दे पर कदम रखा था. और उन्हें छोटे पर्दे की तरह सिल्वर स्क्रीन पर भी खूब पसंद किया गया. लेकिन फिर भी वो अपना जादू इंडस्ट्री में नहीं चला सकीं.(फोटो - सोशल मीडिया)
4/6
![Mouni Roy - टीवी की सबसे पहली नागिन यानि मौनी रॉय भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं बल्कि लोग तो उन्हें देख होश खो बैठते हैं. टीवी के बाद अब मौनी फिल्मों में भी अपना सफर शुरु कर चुकी हैं. वो अक्षय कुमार के साथ गोल्ड में भी नज़र आई थीं लेकिन फिर भी अभी तक उनका सिक्का इंडस्ट्री में नहीं जम पाया है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/889da24ebe296ab03d9a20ec0a1f657b49c73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Mouni Roy - टीवी की सबसे पहली नागिन यानि मौनी रॉय भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं बल्कि लोग तो उन्हें देख होश खो बैठते हैं. टीवी के बाद अब मौनी फिल्मों में भी अपना सफर शुरु कर चुकी हैं. वो अक्षय कुमार के साथ गोल्ड में भी नज़र आई थीं लेकिन फिर भी अभी तक उनका सिक्का इंडस्ट्री में नहीं जम पाया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6
![Evelyn Sharma - एवलिन शर्मा भी ये जवानी है दीवानी से लेकर मैं तेरा हीरो तक में नज़र आ चुकी हैं. खूबसूरत होने के बावजूद वो लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी पहचान नहीं बना सकीं और छोटे मोटे रोल तक ही सीमित हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/45e89de74cfda4fc811632a0ea593af25d482.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Evelyn Sharma - एवलिन शर्मा भी ये जवानी है दीवानी से लेकर मैं तेरा हीरो तक में नज़र आ चुकी हैं. खूबसूरत होने के बावजूद वो लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी पहचान नहीं बना सकीं और छोटे मोटे रोल तक ही सीमित हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6
![Yami gautam - यामी से जुड़ी खास बात ये है कि उन्होंने अब तक हिट फिल्मों में ही ज्यादा काम किया है. विकी डोनर से लेकर उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक तक में यामी को काफी पसंद किया गया और इन सभी फिल्मों से उन्हें एक अलग पहचान मिली. बावजूद इसके यामी अभी भी उस कतार में जगह नहीं बना पाई है जिसकी वो वाकई हकदार हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/18bfc4ff1101c78ec4789ea911d96f77a643f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Yami gautam - यामी से जुड़ी खास बात ये है कि उन्होंने अब तक हिट फिल्मों में ही ज्यादा काम किया है. विकी डोनर से लेकर उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक तक में यामी को काफी पसंद किया गया और इन सभी फिल्मों से उन्हें एक अलग पहचान मिली. बावजूद इसके यामी अभी भी उस कतार में जगह नहीं बना पाई है जिसकी वो वाकई हकदार हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 07 May 2021 05:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion