Jacqueline Fernandez से लेकर Shraddha Kapoor तक, जानें किस लुक में कहां स्पॉट हुए आपके फेवरेट सेलेब्स
वहीं उनके साथ एक्टर शक्ति कपूर और उनकी पत्नी भी साथ दिखे. सभी ने अहतियातन मास्क लगाया हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृति सेनन के लुक ने भी आज सभी का ध्यान खींचा. बांद्रा में मीटिंग के लिए पहुंचीं कृति ग्लैमरस टॉप और रिप्ड जींस में काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
फातिमा सना शेख भी आज बांद्रा में स्पॉट हुईं. जहां लूज हुडी और रिप्ड जींस में फातिमा ने दिल जीत लिया. फातिमा पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली नजर आती हैं और आज भी उन्होंने खुलकर मीडिया को पोज दिए.
श्रद्धा कपूर आज पूरे परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान अभिनेत्री काफी कैजुअल लुक में थीं. उन्होंने पर्पल लूज पैंट के साथ स्लीवलेस टॉप कैरी किया और बालों की चोटी बनाई हुई थीं. इस लुक में श्रद्धा काफी क्यूट लग रही थीं.
वहीं टाइगर ने भी खुलकर मीडिया को पोज दिए और उनके इस अंदाज पर फैन जरूर फिदा हो गए होंगे.
वहीं टाइगर श्रॉफ जिम में तो नहीं पर काफी कूल और हॉट अंदाज में नजर आए. व्हाइट पैंट और सैंडो में टाइगर आज स्पॉट हुए तो कैमरे उन्हें कैद करने के लिए बेकरार हो गए.
वहीं जैकलीन फर्नांडीज ने संडे की शुरुआत जिम से की. एक्ट्रेस जिम के बाहर लाल ट्रैक शॉट्स और जैकेट में दिखीं. जैकलीन का ये जिम लुक आपको जरूर पसंद आया होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -