एक्सप्लोरर
जेठालाल से लेकर बाघा तक, क्या आप जानते हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कलाकारों के असली नाम?

दिलीप जोशी और तन्मय वेकारिया(फोटो - सोशल मीडिया)
1/7

दयाबेन - शो का सबसे पॉपुलर किरदार दयाबेन पिछले 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है. इस किरदार को दिशा वकानी निभा रही हैं. फिलहाल वो मैटरनिटी लीव पर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7

अंजलि भाभी - शो में पहले अंजली भाभी का किरदार नेहा मेहता निभाया करती थीं लेकिन अब इस रोल में सुनैना फौजदार नजर आ रही हैं जो इससे पहले और भी कई सीरियल्स में अपना हुनर दिखा चुकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/7

आत्माराम भिड़े - अब इनके बारे में हम क्या कहें. इनके मोहल्ले में भी लोग इन्हें भिड़े के नाम से ही जानते हैं और तो और इनका बिल भी ट्यूशन मास्टर भिड़े के नाम से ही आता है. लेकिन इनका असली नाम है मंदार चंदवादकर है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/7

तारक मेहता - शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो जाने माने कवि हैं और जो कई शो में नजर आ चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/7

रोशन भाभी - पिछले 12 सालों से शो में रोशन भाभी का दिलकश किरदार निभाने वालीं महिला कलाकार का नाम है जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल. जिन्हें इस रोल में काफी पसदं किया जा रहा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/7

पोपटलाल - कब से शो में शादी के लिए छटपटा रहे पोपटलाल की शादी हो ही नहीं रही. वैसे रील लाइफ में भले ही पोपटलाल शादी के लिए तरस रहे हों लेकिन असल जिंदगी में वो शादीशुदा भी हैं और 2 बच्चों के पिता भी. इनका असली नाम है श्याम पाठक. (फोटो - सोशल मीडिया)
7/7

बाघा - गुजराती सिनेमा में काफी काम कर चुके बाघा का किरदार शो में सबसे अनूठा है. इनके बोलने से लेकर चलने तक के ढंग को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आप इनका असली नाम जानते है? इनका असली नाम है तन्मय वेकारिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 17 Jun 2021 08:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion