कूल कफ्तान से लेकर स्टाइलिश कुर्ती तक प्रेग्नेंसी में कुछ ऐसा था Kareena Kapoor का वॉर्डरोब कलेक्शन
कफ्तान से तो करीना कपूर को काफी प्यार है. वो अक्सर इस आउटफिट में नज़र आती हैं. कई चैट शो में भी करीना कफ्तान को लेकर अपना प्यार ज़ाहिर कर चुकी हैं वो इसे अपना फेवरेट आउटफिट बताती हैं. (Photo Credit - instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाइट ब्लू इस मैक्सी ड्रेस में भी करीना कपूर काफी खूबसूरत दिखीं और फैंस को उनका ये अंदाज़ खूब भाया. (Photo Credit - instagram)
सिर्फ आउटिंग के दौरान ही नहीं बल्कि वर्क आफट के दौरान भी करीना ने इस बार का पूरा ध्यान रखा है. (Photo Credit - instagram)
अक्सर जहां लाइफ का ये दौर महिलाओं के लिए काफी परेशानी भरा रहता है वहीं करीना इसे खूब इन्जॉय तो कर ही रही हैं साथ ही लेडीज़ के लिए प्रेग्नेंसी फैशल गोल भी सेट कर रही हैं. (Photo Credit - instagram)
वहीं सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि इंडियन आउटफिट में भी करीना के स्टाइल का जवाब नहीं रहा. फैमिली गेट टू गेदर हो या फिर कोई और मौका करीना अक्सर स्टाइलिश कुर्ती में स्पॉट हुईं. (Photo Credit - instagram)
क्रिसमस पर करीना कपूर ने इस स्टाइलिश ड्रेस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश दिखना हो तो उसके टिप्स करीना के इन आउटफिट्स को देखकर लिए जा सकते हैं. (Photo Credit - instagram)
इस दौरान उन्होंने कम्फर्टेबल आउटफिट्स के साथ साथ स्टाइल को भी तरजीह दी. कूल कफ्तान से लेकर Knee Length Midi तक करीना कपूर ने सब कुछ ट्राई किया. (Photo Credit - instagram)
लेकिन उनका मैटरनिटी लुक केवल कफ्तान तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि वो कूल शर्ट्स और पैंट में भी दिखीं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने काफी काम किया है और इस फेज़ को खूब इन्जॉय करती दिखी हैं. (Photo Credit - instagram)
यूं तो करीना कपूर हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन जब से उन्होने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की तब से वो हर रोज़ ही सुर्खियो में बनी रहती हैं. (Photo Credit - instagram)
वहीं ज़रा इस पिंक ड्रेस को देखिए. इस पिंक Knee Lenth Midi स्टाइल ड्रेस को पहनकर जब करीना घर से बाहर काम पर जाने के लिए निकलीं तो छा गई थीं. उनकी इस ड्रेस के चर्चे खूब हुए थे. (Photo Credit - instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -