कपिल शर्मा से लेकर मुनमुन दत्ता तक, टीवी के वो मशहूर सितारे जिन्हें अपने विवादित बयान के लिए मांगनी पड़ी थी माफी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने एक बयान को लेकर कई दिनों तक विवादों में घिरी रही थी. जिसके बाद मुनमुन ने उस बयान के लिए सभी से माफी भी मांग ली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुनमुन से पहले भी कई बड़े टीवी स्टार ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं मशहूर सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरियल ये है मोहब्बतें एक्टर करण पटेल अपने गुस्से के लिए काफी फेमस है. करण ने भी साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल हमले पर एक विवादित बयान दिया था. करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि, हमारी चुप्पी को गलत मत समझो. हम अगर अपनी पे उतर आए तो दुनिया का नक्शा दुबारा छापना पड़ेगा, इस बार बिना पाकिस्तान के ..! जय हिंद... भारत माता की जय. लेकिन कुछ वक्त बाद ही करण ने अपनी इस पोस्ट के लिए माफी मांग ली थी, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, मैं समझता हूं कि मेरी पहले की पोस्ट ने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है. मैं उसके लिए दिल से माफी मांगता हूं, हो सकता है कि मेरे द्वारा चुने गए शब्द गलत थे.
टीवी के फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा, जो अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस है. उन्होंने भी पिछले साल अपने कॉमेडी शो - द कपिल शर्मा में कायस्थ समुदाय का मजाक उड़ाया, और बाद में समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांग ली थी.
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज विनर कॉमेडियन सुनील पाल ने भी एक वीडियो में कोविड -19 स्थिति में डॉक्टरों की ईमानदारी पर सवाल उठाया था. डॉक्टरों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कॉमेडियन को अंधेरी पुलिस ने 4 मई, 2021 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सुनील ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा वीडियो शेयर किया था.
सीरियल शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने #MeToo आंदोलन के बारे में हैरान कर देने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, MeToo समस्या महिलाओं के काम करने के बाद शुरू हुई. मुकेश के इस बयान को लेकर कई दिन तक उनकी निंदा की गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता को बीते दिनों अपने एक बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी. बता दें कि कुछ दिनों पहले मुनमुन पर एक यूट्यूब वीडियो में जातिवादी गाली का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था और लोगों ने उसके खिलाफ आधिकारिक शिकायत की मांग की थी.इसके बाद मुनमुन ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की.जिसमें लिखा था कि, ये एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था जिसमें मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ निकाला गया था. मैंने ये शब्द कभी किसी का अपमान या किसी की भावनाओं को आहत करने के इरादे से नहीं कहा था. मुझे इस शब्द की गलत जानकरी मिली थी. जब मुझे इसका सही मतलब पता चला तो मैंने तुरंत वीडियो में से वो हिस्सा हटा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -