MS Dhoni: The Untold Story से लेकर Patiala House तक, क्रिकेट पर आधारित ये फिल्में हैं शानदार
बॉलीवुड की तरह ही क्रिकेट भी भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने में बहुत बड़ा योगदान देता है. इस खेल की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और बॉलीवुड में भी कई फिल्म निर्माताओं ने इस खेल पर कई फिल्में बनाई हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट का एक अलग और खास कनेक्शन है. साल 1983 में भारत ने क्रिकेट विश्व कप जीता था. बॉलीवुड निर्देशक ने भी इस बल्ले और गेंद के बीच की लड़ाई पर आधारित कई फिल्में बनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिखिल आडवाणी की पटियाला हाउस एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, डिंपल कपाड़िया और दिवंगत ऋषि कपूर ने अभिनय किया था. इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. साथ ही इस फिल्म के गाने भी बहुत मशहूर हुए थे.
इमरान हाशमी की फिल्म अज़हर भी लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म को रोनी डिसूजा द्वारा निर्देशित किया गया था. ये फिल्म एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म थी. जो भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे.
आमिर खान की फिल्म लगान एक बेहतरीन फिल्म थी. इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित किया गया था. ये फिल्म ब्रिटिश राज पर आधारित थी. जहां ब्रिटिश अधिकारी ने गांव वालों को क्रिकेट में चुनौती देकर उनका कर्जा माफ करने की बात कही थी.
जब-जब सुशांत सिंह राजपूत को याद किया जाता है. तब-तब एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म को याद किया जाता है. इस फिल्म में सुशांत सिंह ने एमएस धोनी का किरदार निभाया था. इस फिल्म को नीरज पांडे द्वारा निर्देशित किया गया था. ये फिल्म महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म थी.
फिल्म इक़्बाल का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है. जो एक भारतीय गांव के लड़के के सिर पर क्रिकेट खेल का जुनून होता है. वो सभी कठिनाइयों को दूर करके अपना क्रिकेट में करियर बनाना चाहता है और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के अपने सपने को पूरा करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -