Vicky Kaushal Weds Katrina Kaif: मंडप से सात फेरे और संगीत सेरेमनी तक, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी से जुड़ी अंदर की बातें
Vicky Kaushal Weds Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. उनकी शादी एक ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसकी हर बात में कैटरीना और विक्की की पसंद का खास ख्याल रखा गया था. इस शादी की हर बात निराली थी. मंडप से लेकर सात फेरे, संगीत सेरेमनी और हर रस्म का ख्याल रखा गया था. आइए आपको बताते हैं कैट विक्की की शादी से जुड़ी अंदर की बातें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ फूलों से सजी डोली में बैठकर मंडप तक पहुंची थी. वहीं विक्की कौशल भी विंटेज कार में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे. उनके मंडप को पीले, नारंगी और गुलाबी रंग के फूलों से सजाया गया था.
कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर की दोपहर 3.30 से 3.45 बजे के बीच विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए. उनके मंडप की खास बात ये थी कि ये फोर्ट में बने एक मंदिर के सामने था, ताकि जब वो फेरे ले तो उन पर ईश्वर का आशीर्वाद भी बना रह सके.
कैटरीना कैफ की कलीरों ने सबका ध्यान खींचा. उनकी कलीरों में हार्ट शेप की लटकन थी और इनमें 6-7 शांति दूत कबूतर लटक रहे थे जिसके जरिए बाइबल का संदेश देने की कोशिश की गई थी.
जबकि विक्की कौशल ने Ivory Color की शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग साफा पहना था. उनकी शेरवानी पर गोल्डन जरी से कढ़ाई की गई थी.
कैटरीना कैफ ने अपने ब्राइडल लुक के लिए सब्यसाची का डिजाइन किया लाल रंग का लहंगा पहना था. ये लहंगा मटका सिल्क फेब्रिक में था जिस पर हाथ से गोल्डन और सिल्वर जरदोजी की बारीक कढ़ाई की गई थी.
कैटरीना कैफ की ज्वैलरी को खासतौर से सब्यसाची ने डिजाइन किया था. उन्होंने अपनी शादी में सोने, हीरे और कुंदन से जड़े गहने पहने थे.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत सेरेमनी की थीम गुलाबी रंग की थी. इस मौके पर दोनों ने गुलाबी रंग के आउटफिट पहने थे. यही नहीं कैट और विक्की ने बिजली-बिजली गाने पर डांस भी किया.
कैटरीना कैफ ने अपने हाथ में ब्लू सफायर की रिंग पहनी थी. जिसके चारों और डायमंड की डबल लेयर लगी हुईं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -