Los Angeles में करोड़ों के बंगले से लेकर लग्ज़री कारों तक, इन महंगी चीजों के मालिक हैं प्रियंका और निक
सिर्फ L.A में ही नहीं बल्कि गोवा में भी प्रियंका चोपड़ा का घर है. जहां वो अक्सर छुट्टियां बिताने और रिलैक्स होने के लिए जाती हैं. गोवा उनकी फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन में से एक है. (Photo Credit - Priyanka Chopra Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा प्रियंका 1960 के मॉडल की Ford Thunderbird की भी मालकिन हैं. कुछ सालों पहले ही निक ने ये कार खरीदी थी. जो दोनों के दिल के काफी करीब है. (Photo Credit - Priyanka Chopra Instagram)
लग्ज़री कारों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के पास plush Rolls-Royce Ghost जैसी लग्ज़री कार है. जिसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा है. (Photo Credit - Priyanka Chopra Instagram)
बताया जाता है कि इस बंगले की कीमत 147 करोड़ है. जिसमें प्राइवेट जिम, रेस्ट्रो कम बार,मूवी थियेटर और यहां तक की बास्केटबॉल का कोर्ट भी है. (Photo Credit - Priyanka Chopra Instagram)
अमेरिका के LA यानि Los angeles में निक और प्रियंका का लग्जरी बंगला है. जो काफी खूबसूरत है. इसकी लोकेशन बेहद सुंदर है. अक्सर प्रियंका इस घर की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit - Priyanka Chopra Instagram)
प्रियंका चोपड़ा की शादी 2 दिसंबर को 2018 में हुई थी. निक जोनस उनके हसबैंड हैं लेकिन ये शादी भारतीय व अमेरिकन दोनों ही रीति रिवाज़ों से हुई थी. शादी के बाद निक और प्रियंका काफी शाही लाइफस्टाइल जीते हैं.(Photo Credit - Priyanka Chopra Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -