एक्सप्लोरर
जब सेट पर हुए झगड़ों के कारण सुर्खियों में आईं टीवी की ये पॉपुलर जोड़ियां, नैतिक-अक्षरा से लेकर शिव-आनंदी तक का नाम है शामिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/38ca3fbe126095a2e4a34edd6214c38f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये रिश्ता क्या कहलाता है और बालिका वधू (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7
![हिना खान और करण मेहरा - ये रिश्ता क्या कहलाता है के अक्षरा और नैतिक जिनकी वफादारी, प्यार और भरोसे की मिसाल रीयल लाइफ में भी हर पत्नी देती होगी. लेकिन सेट पर दोनों के बीच रिश्ता कुछ खास ठीक नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक दूसरे से केवल अपने शूट के दौरान ही बात करते थे और जैसे ही शूट हो जाता था तो इनके रास्ते पूरी तरह अलग हो जाते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/431b2cbfda01b3e33a43f9513ca6a7f73480e.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिना खान और करण मेहरा - ये रिश्ता क्या कहलाता है के अक्षरा और नैतिक जिनकी वफादारी, प्यार और भरोसे की मिसाल रीयल लाइफ में भी हर पत्नी देती होगी. लेकिन सेट पर दोनों के बीच रिश्ता कुछ खास ठीक नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक दूसरे से केवल अपने शूट के दौरान ही बात करते थे और जैसे ही शूट हो जाता था तो इनके रास्ते पूरी तरह अलग हो जाते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7
![रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला - इनके बीच झगड़ा है ये बिग बॉस के घर में पूरी दुनिया को पता चल गया. लेकिन जो नहीं पता चला वो था दोनों के बीच झगड़े का कारण. दोनों एक दूसरे से बात करना तो दूर शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते. बिग बॉस के घर में दोनों के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली थी. लेकिन झगड़े का कारण दर्शकों को आज तक समझ नहीं आया है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/da3a868eef182707549a5b29c4687092c5763.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला - इनके बीच झगड़ा है ये बिग बॉस के घर में पूरी दुनिया को पता चल गया. लेकिन जो नहीं पता चला वो था दोनों के बीच झगड़े का कारण. दोनों एक दूसरे से बात करना तो दूर शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते. बिग बॉस के घर में दोनों के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली थी. लेकिन झगड़े का कारण दर्शकों को आज तक समझ नहीं आया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/7
![तोरल रसपुत्रा और सिद्धार्थ शुक्ला - सिर्फ रश्मि देसाई ही नहीं थीं जिनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला की अनबन थी. बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बालिका वधू फेम आनंदी यानि तोरल रसपुत्रा के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला की बॉन्डिंग कुछ खास नहीं थी. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/bd69f3dc471457b7ddc71489d5f8d7a62a47e.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तोरल रसपुत्रा और सिद्धार्थ शुक्ला - सिर्फ रश्मि देसाई ही नहीं थीं जिनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला की अनबन थी. बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बालिका वधू फेम आनंदी यानि तोरल रसपुत्रा के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला की बॉन्डिंग कुछ खास नहीं थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/7
![दृष्टि धामी और विवियन डीसेना - दोनों ने हिट शो मधुबाला में साथ काम किया था. इनकी जोड़ी लोगों को खूब भाई भी. लेकिन जो कैमिस्ट्री दोनों की ऑनस्क्रीन नजर आई वैसी ऑफ स्क्रीन नहीं थी. दोनों न ज्यादा बात करते थे ना ही इनकी कभी कोई ट्यूनिंग दिखी. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/9e42b5e5d65fb677bb9726efb30e2edd00596.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दृष्टि धामी और विवियन डीसेना - दोनों ने हिट शो मधुबाला में साथ काम किया था. इनकी जोड़ी लोगों को खूब भाई भी. लेकिन जो कैमिस्ट्री दोनों की ऑनस्क्रीन नजर आई वैसी ऑफ स्क्रीन नहीं थी. दोनों न ज्यादा बात करते थे ना ही इनकी कभी कोई ट्यूनिंग दिखी. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/7
![दीपिका सिंह और अनस राशिद - दिया और बाती हम फेम सूरज और संध्या की जोड़ी टेलीविजन की हिट जोड़ी मानी जाती है लेकिन असल में ये दोनों एक दूसरे के काफी विपरीत थे. कहा जाता है कि अलग सोच के कारण दोनों की कभी नहीं बनी. इनका रिश्ता केवल शो की शूटिंग तक ही था. टेक देने के बाद दोनों बिल्कुल ऐसे हो जाते थे जैसे एक दूसरे को जानते ही नहीं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/257a0c6f660b763a4b81fd512d0e3b5a1d1a7.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका सिंह और अनस राशिद - दिया और बाती हम फेम सूरज और संध्या की जोड़ी टेलीविजन की हिट जोड़ी मानी जाती है लेकिन असल में ये दोनों एक दूसरे के काफी विपरीत थे. कहा जाता है कि अलग सोच के कारण दोनों की कभी नहीं बनी. इनका रिश्ता केवल शो की शूटिंग तक ही था. टेक देने के बाद दोनों बिल्कुल ऐसे हो जाते थे जैसे एक दूसरे को जानते ही नहीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/7
![दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल - ये हैं मोहब्बतें फेम रमन और ईशिता के प्यार की तो मिसाल दी जाती हैं. लेकिन कहा ये जाता है कि रीयल लाइफ में दोनों की बनती ही नहीं है. यहां तक ये एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/dc89c4a1e78ab701dde1e303ac3ee7798a9ff.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल - ये हैं मोहब्बतें फेम रमन और ईशिता के प्यार की तो मिसाल दी जाती हैं. लेकिन कहा ये जाता है कि रीयल लाइफ में दोनों की बनती ही नहीं है. यहां तक ये एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
7/7
![रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे - हाल ही में अनुपमा के सेट से भी कुछ ऐसी ही खबरें आ रही हैं कि लीड कास्ट के बीच कुछ ठीक नहीं है यानि रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच विवाद की खबरों ने तूल पकड़ा तो मीडिया में खबरें छा गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/5ddb6e8370c1b840498de00e0d01df95032f3.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे - हाल ही में अनुपमा के सेट से भी कुछ ऐसी ही खबरें आ रही हैं कि लीड कास्ट के बीच कुछ ठीक नहीं है यानि रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच विवाद की खबरों ने तूल पकड़ा तो मीडिया में खबरें छा गई.
Published at : 29 Jun 2021 07:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)